भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश में मानसून अब आफत का रूप लेने लगा है। पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मंडला जिले में बाढ़ के कारण अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। छतरपुर, दमोह, सागर, कटनी, जबलपुर, रायसेन, सिवनी, छिंदवाड़ा और नर्मदापुरम जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। वहीं भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, देवास, शाजापुर, विदिशा, बैतूल, सीहोर, हरदा, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, भिंड, मुरैना, दतिया, टीकमगढ़, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, डिंडोरी, अनूपपुर और शहडोल जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। प्रदेश के शेष हिस्सों में हल्की बारिश का असर बना हुआ है। कई निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे यातायात और सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और ज़रूरत न होने पर घर से बाहर न निकलने की अपील की है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बारिश का यह सिलसिला आगामी 48 घंटे तक जारी रह सकता है। नदियों और जलाशयों में जलस्तर बढ़ने की वजह से तटीय और निचले इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।