enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश सिंगरौली नगर के विकास के प्रस्तावित सभी कार्यो को पॉच वर्षो मे कराये पूराः-मुख्यमंत्री

सिंगरौली नगर के विकास के प्रस्तावित सभी कार्यो को पॉच वर्षो मे कराये पूराः-मुख्यमंत्री

सिंगरौली (ईन्यूज़ एमपी)मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सिंगरौली नगर निगम के विकास के लिए बनाई गई पॉच वर्षीय कार्य योजना का अवलोकन किया। अटल सामुदायिक भवन बिलौजी मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंगरौली शहर तथा सिंगरौली जिले के का सुनियोजित विकास करके इसे आदर्श शहर वा जिला बनायेगे। नगर के विकास की पॉच वर्षीय कार्य योजना का पूरा रोड मैप तैयार करके इसे धरातल पर उतारा जायेगा। सिंगरौली मे विकास की नई इबारत लिखकर इसे नई पहचान दी जायेगी मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता के लिए जन प्रतिनिधियो तथा आम जनता के साथ मिलकर व्यापक अभियान नगर निगम क्षेत्र मे चलाये। जिससे सिंगरौली नगर निगम अपनी श्रेणी के टाप पॉच शहरो मे शामिल हो सके। शहर के पार्को तथा तालाबो का सौदार्यी करण कराये। शहर के किसी एक पार्क को आदर्श पार्क के रूप मे विकशित करे। नगर मे चल रहे सिवर लाईन का निर्माण कार्य आगामी दो वर्षो मे पूरा कराये। मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर को स्वच्छ और सुदंर बनाने के साथ यहा हर गरीब के लिए सर पर पक्की छत तथा सुनिष्चित रोजगार का भी प्रबंध करे। गरीबो के विकास से ही शहर का विकास होगा।

बैठक मे कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने नगर निगम की कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होने कहा कि नगर निगम मे विभिन्न आयामो को शामिल करते हुये पॉच वर्ष की कार्य योजना तैयार की है इसमे गरीबो के लिए 13 हजार 442 आवासीय ईकाइया बनाने, हर घर को नल से जल की आपूर्ति, बड़े औद्योगिक संस्थानो की स्थापना, बीस पार्को तथा बीस तालाबो के सौदर्यीकरण को शामिल किया गया है। कार्य योजना मे तीन बाई पास मार्गो के निर्माण, नौगड़ मे ट्रन्सपोर्ट नगर की स्थापना, सर्वजनिक परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने, युवाओ के कौशल उन्नयन प्रशिक्षण, स्वारोजगार, स्वा सहायता समूहो के स्वारोजगार तथा छोटे व्यावसाईयो के विकास के प्रस्ताव शामिल है। कार्य योजना मे पर्यटन शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता सहित विकास के सभी आयामो को शामिल किया गया है। बैठक मे सांसद श्रीमती रीति पाठक, विधायक राम लल्लू वैश्य, विधायक अमर सिंह, विधायक सुभाष बर्मा, विधायक कुवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक, रीवा संभाग के कमिश्नर राजेश कुमार जैन, आईजी उमेश जोगा, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र सिह, आयुक्त नगर निगम आरपी सिंह, पूर्व महापौर श्रीमती प्रेमवती खैरवार, जन प्रतिनिधि गण, कार्यपालन यंत्री व्हीपी उपाध्याय तथा नगर निगम अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ ने किया।

Share:

Leave a Comment