enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रीवा से केवडिया एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल झंडी दिखाकर किया रवाना....

रीवा से केवडिया एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल झंडी दिखाकर किया रवाना....

रीवा (ईन्यूज यमपी):- आज दिनाँक 17.01.2021 से रेल प्रशासन द्वारा रीवा स्टेशन से नई गाड़ी संख्या 01906 रीवा से केवड़िया एक्सप्रेस को महाप्रबंधक/पमरे/जबलपुर, मंडल रेल प्रबंधक/जबलपुर, जनार्दन मिश्रा, सांसद रीवा, राजेन्द्र शुक्ला विधायक रीवा व जबलपुर मंडल एवं मुख्यालय के विभिन्न अधिकारियों, अन्य स्थानीय विधायकों, भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों/कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में समय करीबन 11.25 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा रीवा स्टेशन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअली हरी झण्डी दिखाकर चलाया गया। उक्त कार्यक्रम में करीबन 400-500 संख्या में विभिन्न राजनीतिक पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी/कार्यकर्ता, रेल अधिकारी/कर्मचारी व स्थानीयजन शामिल हुए। उक्त कार्यक्रम शांतिपूर्ण जारी है। उक्त कार्यक्रम में डीआईजी/रेसुबल पमरे जबलपुर, मंडल सुरक्षा आयुक्त जबलपुर, ससुआ जबलपुर साथ में बंदोबस्त हेतु करीबन 90-100 आरपीएफ/आरपीएसएफ स्टाफ व जीआरपी/सिविल पुलिस स्टाफ बंदोबस्त हेतु तैनात है।

Share:

Leave a Comment