enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश होली के रंग में चढ़ा भंग शराब के नशे में मारपीट करने पर एक की मौत....

होली के रंग में चढ़ा भंग शराब के नशे में मारपीट करने पर एक की मौत....

रीवा(ईन्यूज एमपी)मऊगंज थाना क्षेत्र के ढेरा गाव में अपराधियों ने होली के दिन जमकर बवाल मचाया। बताया गया कि शराब के नशे में हुई मारपीट के दौरान एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची मऊगंज पुलिस ने 8 आरोपियों को नामजद कर आनन फानन में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक का शव पीएम के लिए अस्पताल भेज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। होली के दिन हुई वारदात से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक परिवार के घर के लोग डरे सहमे है।मऊगंज थाना क्षेत्र में नशे में डूबे दो बाइक सवार युवक दुर्घटना के बाद घर की जगह अस्पताल पहुंच गए। बताया गया कि सूचना के बाद थाना प्रभारी मऊगंज विद्यावारिधि तिवारी ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल मऊगंज पहुंचवाया। जहां से गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। पुलिस ने बताया कि यह युवक पन्नी गांव के आसपास के बताए जा रहे हैं।

रीवा के अतरैला थाना अंतर्गत ग्राम पटेहरा निवासी शिवम पाठक पिता बालम पाठक (16) निवासी पटेरा को अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक 12 से 15 की संख्या में आए थे। जिन्होंने ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला किया। फिर वारदात कर फरार हो गए। फिलहाल शिवम संजय गांधी अस्पताल में भर्ती है। घायल की हालत नाजुक बताई जा रही है।


निवृत्तमान भाजपा पार्षद बृजेश गुप्ता व उनके भाइयों पर जानलेवा हमला किया गया है। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत मऊगंज पुलिस से की है। पार्षद का दावा है हमलावर कोई और नहीं बल्कि कोरेक्सी है। जो चाकू रॉड लेकर वारदात को अंजाम दिए है। हालांकि पुलिस ने 4 हमलावरों को पकड़ लिया है। लेकिन अभी भी कुछ आरोपी फरार हैं। बता दें कि अभी कुछ दिन पहले भाजपा पार्षद और उनके परिवार पर भूमिपूजन के दौरान हमला किया गया था।

सगरा: अवैध शराब की खेप पकड़ाई
सगरा थाना प्रभारी ऋषव सिंह बघेल ने अपने स्टाप के साथ होली के दिन ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए अवैघ शराब की खेप पकड़ी है। तस्करों के कब्जे से 23 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने बताया कि हरिहरपुर में 13 पेटी, इटहा में 7 पेटी और लौआ में तीन पेटी शराब के साथ तस्कर पकड़े गए है। पकड़ी गई शराब होली में बिक्री के लिए लाई जा रही थी। वहीं दूसरी कार्रवाई बगदरा, इटहा गांव में की गई है। जहां दो व्यक्तियों से 162 लीटर शराब जब्त कर 34/2 आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किए गए।

होली के त्योहार पर नईगढ़ी पुलिस का चप्पे-चप्पे पर कड़ा पहरा रहा। इस बीच हर आने-जाने वाले लोगों पर पुलिस की निगाहें बनी हुई थी। पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब बीते 6 माह से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे दुराचार एवं पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। जिसको न्यायालय में पेश किया गया है।

शहर के अमहिया थाना क्षेत्र में होली की रात शरारती तत्वों ने जमकर बवाल काटा। बताया गया कि अमहिया थाना क्षेत्र के दरगाह के पास बीती रात शरारती तत्वों ने तीन ऑटो और ठेला में आग लगाकर दहशत फैला दी। आगजनी की घटना से पूरा ऑटो जलकर खाक हो गया है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के पांडे टोला गडरियान के पास लालमन दाहिया के घर में मोहल्ले के कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि बीती रात राजू धोबी, अभिषेक, राजीव और उसकी बहन ने लालमन दहिया के घर में घुसकर पत्थरबाजी की। इस वारदात से बाइक छतिग्रस्त हो गई है। पीड़ित ने घटना की शिकायत हरिजन थाना में की है। जहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।होली त्योहार के मददेनजर शहरी थाना क्षेत्रों में लाई जा रही नशे की खेप को पुलिस ने जब्त किया है। बताया गया कि एसपी राकेश सिंह और उनकी टीम ने नशीली कफ सिरफ के खिलाफ तीन कार्रवाई की गई। पहली कार्रवाई सिटी कोतवाली दूसरी रायपुर कर्चुलियान और तीसरी शाहपुर थाना पुलिस ने की है। जहां आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए नशे की खेप के साथ तस्करों को गिरिफ्तार किया गया है।

Share:

Leave a Comment