enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रभारी मंत्री बिशाहूलाल आज आयेंगें सीधी करेंगें लाकडाउन का एलान ....

प्रभारी मंत्री बिशाहूलाल आज आयेंगें सीधी करेंगें लाकडाउन का एलान ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं सीधी जिले के प्रभारी बिशाहूलाल सिंह आज दोपहर सीधी आयेंगें और कोविड 19 के सम्बंध में जिला स्तरीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन स्वास्थ्य अमले के साथ क्राईसिस मीटिंग में सिरकत करेंगें बैठक में क्षेत्रीय सांसद , विधायक गण व अधिकारी मौजूद रहेंगें । प्रभारी मंत्री आज शुबह 8 बजे परासी अनूपपुर से सीधी के लिये प्रस्थान कर चुके हैं वह दोपहर 12 बजे सर्किट हाउस सीधी पंहच कर स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात के उपरांत 1 बजे से कलेक्ट्रेट अथवा जिला पंचायत के सभागार यें क्राईसिस मीटिंग में शामिल होंगें , बैठक पश्चात 4 बजे वह वापस सीधी से अनूपपुर के लिये प्रस्थान करेंगें ।

बतादें कि सीधी में इन दिनों कोरोना का कहर जारी है हर दिन 50 से अधिक लोग पाजिटिव निकल रहे हैं फिर भी अभी तक ऐसा कोई निर्णय नही लिया गया है , जिसके कारण दिनों दिन मामलों में बढोत्तरी हो रही है । जाहिर है सीधी जिला पिछड़े जिलों में शूमार है और सीमित संसाधनों में भगवान भरोषे चल रहा है , जरूरत है पड़ोसी जिले रीवा की तर्ज पर समय रहते लाकडाउन करने की । हलाकि प्रभारी मंत्री बिशाहूलाल सिंह की अध्यक्षता में होने वाली आज की इस बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिये जायेंगें ।

Share:

Leave a Comment