enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले में कोरोना कर्फ्यू कल से 25 अप्रैल तक रहेगा लाकडाउन , देखिये क्या क्या रहेगा बंद ....

सीधी जिले में कोरोना कर्फ्यू कल से 25 अप्रैल तक रहेगा लाकडाउन , देखिये क्या क्या रहेगा बंद ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) आज सम्पन्न हुई क्राईसिस मनेजमेंट की बैठक में प्रभारी मंत्री बिशाहूलाल सिंह ने 16 अप्रैल से 25 अप्रैल तक के लिये कोरोना कर्फ्यू का एलान कर दिया है । बैठक में क्षेत्रीय सांसद श्रीमती रीति पाठक , बीजेपी के वरिष्ठ विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल , धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम , जनपद अध्यक्ष शकुंतला सिंह समाजसेवी गुरुदत्त शरण शुक्ल " मालिक " डॉक्टर राकेश तिवारी कलेक्टर रवीन्द्र चौधरी व एसपी पंकज कुमावत CMHOडॉक्टर बीएल. मिश्र सहित समिति के अन्य सदस्य गण मौजूद रहे ।

बतादें की सीधी जिले में विगड़ते हालातों को देखते हुये जनप्रतिनिधियों ने लोकहित में आज यह निर्णय लिया है , 16 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक पूर्णत: लाकडाउन रहेगा । कोरोना कर्फ्यू यानी कानून की भाषा में कहें तो कर्फ्यू के समान कल से जिले में हालात देखने को मिलेगें । सभी आवश्यक सुविधाओं को छोड़कर अन्य सेवायें बंद रहेंगी ।

Share:

Leave a Comment