enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश रेमडेसिवीर इंजेक्शन के वितरण में न हो राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल:-नारायण त्रिपाठी

रेमडेसिवीर इंजेक्शन के वितरण में न हो राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल:-नारायण त्रिपाठी

(ईन्यूज़ एमपी)-मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने साफ़ शब्दों में चेतवानी जारी कर कहा की करोना के इलाज में प्रयोग किये जाने वाले इंजेक्शन रेमडेसिवीर में किसी प्रकार से राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल बर्दास्त नहीं किया जाएगा क्योकि यह बिमारी हर जगह है और हर जगह आम प्रभावित मरीजो को इसकी आवश्यकता है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि जब दो दिन पूर्व माननीय मुख्यमंत्री जी ने इसकी खेप विशेष बिमान से रीवा मेडिकल कालेज पहुचाई गयी तो अभीतक यह दवा सतना मैहर सहित तमाम आवश्यक क्षेत्रो में क्यों नहीं पहुची यह अहम् सवाल है। नारायाण त्रिपाठी ने कहा कि रीवा मेडिकल कालेज से जो भी इसके लिए जिम्मेवार हो मामले में संज्ञान ले कि आखिर इंजेक्शन आने के बाद भी यहाँ क्यों नहीं पहुँचा यह भी जांच का विषय है साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही का विषय है इस बिमारी में रोगी या प्रभावित लोगो के लिए एक एक पल महत्वपूर्ण है ऐसे हालात में लापरवाही हरगिज बर्दास्त नहीं की जायेगी और न ही मामले में किसी भी प्रकार का राजनैतिक हस्तक्षेप प्रभाव आदि बर्दास्त किया जाएगा। मैहर विधायक ने कहा कि अगर आज शाम तक इस इंजेक्शन की खेप सतना मैहर सहित आवश्यक जगहों में नहीं पहुची तो कल रीवा मेडिकल कालेज का घेराव कर धरना प्रदर्शन आदि किये जाने हेतु बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेवारी नियत रीवा संजय गांधी मेडिकल कालेज के लोगो की होगी। नारायण त्रिपाठी ने समस्त मीडिया के बंधुओ से आग्रह करते हुए कहा की मामले में सभी लोग संज्ञान ले साथ ही कल होने वाले धरना प्रदर्शन में सहयोग करे।

Share:

Leave a Comment