enewsmp.com
Home क्राइम रीवा-संजय गांधी अस्पताल की तीसरी मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत.........

रीवा-संजय गांधी अस्पताल की तीसरी मंजिल से युवक ने लगाई छलांग, मौके पर हुई मौत.........

रीवा(ईन्यूज एमपी)- के संजय गांधी अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर एक युवक ने जान दे दी। अज्ञात कारणों से रविवार की शाम करीब 6.30 बजे युवक एसजीएमएच की बिल्डिंग में चढ़कर छलांग लगा दी। जिसके बाद अमहिया पुलिस को सूचना दी गई। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

अमहिया थाना प्रभारी उपनिरीक्षक शिवा अग्रवाल ने बताया कि राहुल सिंह पिता जीवेन्द्र सिंह (19) निवासी डिहिया थाना गोविंदगढ़ पेशे से एम्बुलेंस का खलासी है। वह शाम को अस्पताल परिसर में टहल रहा था। लेकिन रविवार की शाम 6 बजे अस्पताल के तीसरे माले पर चढ़ गया। जहां आधे घंटे बिताने के बाद छलांग लगा दी। ​मृतक के परिजनों को जानकारी देते हुए शव को मर्चुरी में रखा दिया गया है।

अस्पताल में मची अफरा-तफरी
संजय गांधी स्मृति अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर के आसपास मौजूद लोगों की माने तो जैसे ही युवक ने छलांग लगाई। वैसे ही तेज आवाज के साथ युवक नीचे गिरा। हालांकि कुछ समय के लिए अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई। एंबुलेंस के चालकों ने युवक की शिनाख्त राहुल सिंह के रूप किया। वहीं पुलिस की माने तो सुसाइड के कारण अज्ञात है। अब परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share:

Leave a Comment