enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में आसमानी कहर! सिहावल में आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, कई घायल

सीधी में आसमानी कहर! सिहावल में आकाशीय बिजली गिरने से किशोर की मौत, कई घायल

सीधी (ईन्यूज़ एमपी): जिले के सिहावल क्षेत्र में शुक्रवार की शाम लगभग 3:45 बजे आसमान से गिरी बिजली ने एक किशोर की जान ले ली, जबकि कई अन्य लोग इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अमीरती गांव में हुआ, जहां स्प्रित पटेल पिता राजमणि पटेल (उम्र 15 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के वक्त क्षेत्र में तेज बारिश के साथ बिजली चमक रही थी। इसी दौरान तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी, जिसकी चपेट में एक ही परिवार के नेहा (13 वर्ष), देविका, और निर्मला पटेल समेत अन्य ग्रामीण आ गए। सभी घायलों का उपचार तत्काल सिहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुरू किया गया।

प्रशासन द्वारा घायलों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है और आपदा राहत नियमों के तहत सहायता दिलाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार