enewsmp.com
Home क्राइम साथी के साथ पकड़ाया नशे का कारोबारी,2लाख से अधिक की हुई जप्ती।

साथी के साथ पकड़ाया नशे का कारोबारी,2लाख से अधिक की हुई जप्ती।

सिंगरौली (ईन्यूज एमपी)- सिंगरौली एसपी बीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देश मे नशे के कारोबारियों व अपराधियों कि धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 21 सितम्बर 2021 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पोखरी टोला का नीरज साहू अपने पड़ोसी मानसिंह के रिहायशी मकान में अवैध मादक पदार्थ गाजा लेकर बिक्री हेतु रखे हैं सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया व नीरज साहू को गिरफ्तार किया गया मान सिंह को साथ लेकर उसके मकान की तलाशी ली गई जहां की एक बोरी के अंदर 1 किलोग्राम के 21 बंडल में मादक पदार्थ गांजा 21 किलो जिसकी कीमत ₹210000 है बरामद किया गया । धारा 8/20एनडीपीसी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने के कारण उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कब्जा आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पुलिस कि जांच में पता चला है कि नीरज साहू ग्राम पोखरी टोला थाना सरई कुख्यात तस्कर ज्वाला प्रसाद साहू का लड़का है, आरोपी ज्वाला प्रसाद साहू के विरुद्ध थाना सरई में मानव तस्करी, गांजा तस्करी, शराब तस्करी के मामले पंजीबद्ध है आरोपी पुत्र नीरज साहू भी अपने पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए थाना सरई के ग्रामीण क्षेत्र में नशे का अवैध व्यापार को बढ़ावा देते हुए अवैध शराब एवं मादक पदार्थ का बना हुआ है थाना सरई में धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत 5 अपराध तथा एनडीपीसी एक्ट के तहत दो अपराध पंजीबद्ध है

प्रकरण के आरोपी नीरज साहू से पूछताछ की गई जिसमें बताया गया कि अपने पिता ज्वाला प्रसाद साहू के बताए अनुसार मादक पदार्थ गांजा छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश के सीधी जिले से खरीद कर आसपास के ग्रामों एवं सीमावर्ती थानों के इलाकों में सप्लाई करता है। हाल ही में इसके द्वारा 200 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा खरीद कर अवैध फुटकर व्यवसाई तथा आसपास के ग्रामों के कर्मचारियों को वितरित किया है जिनकी तलाश कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक संतोष तिवारी सहायक उपनिरीक्षक इंद्र लाल मांझी प्रधान आरक्षक गणेश मीणा वंश लाल प्रजापति आरक्षक मोहित सिंह दिनेश सिंह मुकेश विनती बबलू यादव महिला आरक्षक नेहा तिवारी की भूमिका महत्वपूर्ण रही

Share:

Leave a Comment