enewsmp.com
Home क्राइम रंग लाई रामपुर नैकिन पुलिस की तत्परता, 24 घंटे के अंदर पकड़ाए चोर, 50 हजार का मशरुका जप्त.......

रंग लाई रामपुर नैकिन पुलिस की तत्परता, 24 घंटे के अंदर पकड़ाए चोर, 50 हजार का मशरुका जप्त.......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी चुरहट आशुतोष व्दिवेदी के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी. अशोक पाण्डेय के नेतृत्व मे रामपुर नैकिन पुलिस ने अपराध क्र. 759/21 धारा 457,380 ताहि के आरोपी राजवती सिगरहा उर्फ डेंगर पिता नत्थूलाल सिगरडा उम्र 27 साल निवासी योर एवं राजेन्द्र पटेल उर्फ छोटे पिता इन्दल प्रसाद पटेल उम्र 36 साल निवासी ग्राम झांझ को आज दिनांक 13/10/2021 यूनिटेक पावर ट्रासमेसन कम्पनी लिमिटेड कैम्प रायखोर से चोरी गए टावर ऐगल 81 नग कुल कीमती 50 हजार रूपये के साथ दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी गए माल को जप्त किया गया है। वैधानिक कार्यवाही के उपरांत दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
*मामला विवरण*
थाना रामपुर नैकिन में दिनांक 12/10/2021 को यूनिटेक पावर लिमिटेड कैम्प रायखोर के स्टोर कीपर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि बीते दरम्यानी रात्रि को कोई अज्ञात चोर उनके स्टोर रूम का ताला तोड़कर 81 नग टावर ऐंगल चोरी कर ले गया है । जिस पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया तथा जांच के दौरान मुखविर सूचना के आधार पर उक्त दोनो आरोपियों को 24 घण्टे के अन्दर पकड़कर पूछताछ की गई जो चोरी करना स्वीकार किए, जिनके कब्जे से माल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
आरोपी राजवली सिगरा शातिर चोर है जिसके विरुद्ध पूर्व में भी थाना में कई अपराध कायम है।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक इन्द्रवली सिंह, आर 492 अभिषेक शुक्ला ,138 आनन्द सिंह बघेल, 592 सतेन्द्र सिंह एवं सैनिक 195 चक्रधर मिश्रा का विशेष योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment