enewsmp.com
Home क्राइम पांच पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुए चार अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर.......

पांच पिस्टल के साथ गिरफ्तार हुए चार अंतर्राज्यीय हथियार तस्कर.......

गुना(ईन्यूज एमपी)- जिले में एंटी माफिया अभियान के तहत बुधवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। म्याना थाना पुलिस ने नेशनल हाइवे-46 पर नाकाबंदी कर एक कार से चार अंतर्राज्यीय हथियार तस्कारों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से पांच पिस्टल मय मैग्जीन के अलावा तीन अतिरिक्त मैग्जीन भी मिली हैं। खास बात यह कि पकड़े गए आरोपितों में एक रिंकू जाट इंडिया-प्रो कबड्डी का खिलाड़ी होकर दबंग दिल्ली की टीम से खेलता है। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया है। अब पुलिस आरोपितों का रिमांड लेकर हथियार तस्कर के रैकेट के पर्दाफाश में जुट गई है।

पुलिस अधीक्षक राजीवकुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार सुबह सूचना मिली थी कि गुना तरफ से तीन-चार बदमाश पिस्टल आदि हथियार लेकर कार क्र. सीएच-01-बीवाय-0904 से शिवपुरी तरफ निकले हैं। इस पर तत्काल एसडीओपी गुना युवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक आमोदसिंह राठौर एवं जिला मुख्यालय से विशेष टीम को लगाया गया।

टीम ने तत्काल म्याना ओवरब्रिज के पास पहुंचकर नाकाबंदी की, जहां कुछ ही देर बाद उक्त कार पहुंचने पर पुलिस ने घेराबंदी कर रोक लिया। इसके साथ ही कार में सवार चार लोगों को हिरासत मे लेकर पूछताछ की। इस पर उन्होंने अपने नाम रामप्रसाद उर्फ दीपक पुत्र सतपाल जाट उम्र 33 साल निवासी ग्राम लाठ थाना गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा, रिंकू पुत्र जगवीर जाट उम्र 22 साल निवासी गोहाना जिला सोनीपत हरियाणा, आमिर पुत्र नफीस खान उम्र 26 साल निवासी तारकेश्वरी कालोनी थाना देहात जिला शिवपुरी एवं महेंद्र पुत्र रामजीलाल रावत उम्र 47 साल निवासी खेडापति मंदिर के पास पुरानी शिवपुरी बताया।


पुलिस की तलाशी में उनके पास से पांच पिस्टल मय मैग्जीन तथा तीन अतिरिक्त मैग्जीन बरामद हुईं। पुलिस द्वारा आरोपितों के पास से मिले घातक हथियारों एवं तस्करी मे उपयोग की जा रही कार को जब्त कर चारों आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के अलावा एसआइ मसीह खान, राम शर्मा, अरुण सिंह तोमर, प्रधान आरक्षक अजेंद्रपाल सिंह, आरक्षक कुलदीप भदौरिया, राजीव रघुवंशी, धीरेंद्र राजावत, आदित्य सिंह कौरव एवं राजू पाल की भूमिका रही है।

प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपितों ने बताया कि उक्त पिस्टलें बुरहानपुर के सिकलीगरों से लेकर आए हैं। अब पुलिस उनके हथियार तस्करी के अन्य नेटवर्क के संबंध में पूछताछ कर रही है। इसके लिए आरोपितों को पुलिस रिमांड पर लिया जा रहा है, ताकि नेटवर्क के बारे में जानकारी मिल सके।


पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ में मालूम चला कि बदमाश रिंकू पुत्र जगवीर जाट निवासी गोहाना सोनीपत हरियाणा इंडिया प्रो-कबड्डी का खिलाड़ी है और दबंग दिल्ली टीम की ओर से कबड्डी खेलता है। वहीं आरोपित महेंद्र रावत निवासी शिवपुरी को वर्ष 2019 में हथियारों की तस्करी करते हुए ग्वालियर क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया जाकर 10 कट्टे व राउंड बरामद किए गए थे। अब उनके पूर्व के अन्य रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं।

Share:

Leave a Comment