enewsmp.com
Home सियासत सीएम शिवराज ने ग्रामीणों से की चाय पर चर्चा......

सीएम शिवराज ने ग्रामीणों से की चाय पर चर्चा......

बुरहानपुर (ईन्यूज एमपी)- खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर बुरहानपुर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने रविवार सुबह ग्राम बहादरपुर, लोनी, सिलमपुरा, राजपुरा आदि क्षेत्रों का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने कहीं पर देव दर्शन किए तो कहीं पर ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनसे चर्चा की। ग्रामीणों के साथ मीडियाकर्मियों से भी चाय पर चर्चा की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि हमारा मकसद हितग्राही के घर आना इसलिए है कि हम देखना चाहते हैं कि जमीनी स्तर पर लोगों को योजनाओं का लाभ किस तरह मिल रहा है।


मुख्यमंत्री ने बताया कि जनता की हम सेवक है और हमें यह जनता के बीच में जाना चाहिए इससे हमें आम जनमानस की समस्या पता चलती है और लोगों की जब समस्या पता चलेगी तो नई योजना का जन्म होगा। इस दौरान शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment