enewsmp.com
Home क्राइम सीधी में कमांडर जीप से हो रहा था रेत का परिवहन, सेमरिया पुलिस ने बनाया चोरी की मामला.....

सीधी में कमांडर जीप से हो रहा था रेत का परिवहन, सेमरिया पुलिस ने बनाया चोरी की मामला.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में आज अवैध रेत परिवहन का एक अलग तरह का मामला प्रकाश में आया है जहां सेमरिया चौकी पुलिस ने अवैध रूप से रेत का परिवहन करने वाले एक कमांडर जीप व एक ट्रेक्टर जब्त किया। जी हां अबतक 407, ट्रक और ट्रैक्टर में रेत का अवैध परिवहन होता था लेकिन आज कमांडर जीप में भी अवैध रूप से रेत परिवहन की घटना ने बता दिया है कि जिले में पर्याप्त रेत होते हुए भी रेत सुलभ नहीं है और वह दिन दूर नहीं जब किलो के भाव रेत दुकानों में मिलेगी बहरहाल अभी भी रेत के दाम इतने ज्यादा है की आम आदमी के घर का सपना टूटने लगा है और यंही कारन है कि रेत की चोरी अब जीप और कारो में होने लगी है |

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 02.11.21 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हनुमानगढ़ में अवैध रूप से रेत का परिवहन हो रहा है , सूचना पर टीम गठित कर मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु रवाना किया। पुलिस की टीम ने अविलंब मुखबिर के द्वारा बताए स्थान ग्राम हनुमानगढ़ में एक कमांडर जीप और एक ट्रैक्टर अवैध रेत का परिवहन कर रहे है जो पुलिस को देखकर भागने लगे। जिसे घेराबंदी कर पुलिस द्वारा रोका गया, किंतु कमांडर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया तथा ट्रेक्टर के ड्राइवर ने बालू गिरा दी तब पकड़े गए ट्रैक्टर मय चालक व कमांडर जीप को पुलिस चौकी लाई । जिसकी विधिवत जब्ती कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।
उपरोक्त समस्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सेमरिया उपनिरी राकेश सिंह, प्र•आ• राजू जायसवाल,आर•विवेक द्विवेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Share:

Leave a Comment