enewsmp.com
Home क्राइम *भुईमाड़ पुलिस ने सिगरौली जिले से भुईमाड़ क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बेचने बालें व्यक्ति के विरुद्ध की कार्यवाही*

*भुईमाड़ पुलिस ने सिगरौली जिले से भुईमाड़ क्षेत्र में अवैध महुआ शराब बेचने बालें व्यक्ति के विरुद्ध की कार्यवाही*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- शनिवार को भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध हाथ भठ्ठी महुआ शराब बेचने के लिए आया है, जो भुईमाड़ चौराहे से कुछ दूरी पर खड़ा है, तत्काल मुखबिर के बताए पहचान के बाद व्यक्ति से पूछताछ की गई जो अपना नाम बाबूराम जायसवाल पिता ध्रुव जायसवाल उम्र 20 वर्ष निवासी ककरसिहा थाना सरई जिला सिंगरौली होना बताया, जिसके पास एक बोरी मे दस लीटर के जरिकेन मे दस लीटर देशी मदिरा शराब पाया गया, जिसकी कीमत 1500 रूपये होना पाया गया, बाबूलाल जायसवाल से देशी मदिरा के बिक्री के संबंध में बैध कागजात की माँग की गई, जो ना होना बताया गया, आरोपी बाबूलाल जायसवाल का कृत्य धारा 34(1) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए, जुर्म जमानतीय पायें जाने से धारा 41(क) जाफौ. की नोटिस पाबंद करते हुए, विचेचना मे लिया गया, आपको बता दें कि आरोपी सिंगरौली जिले से संबंध रखता है, उक्त कार्यवाही मे भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत, आरक्षक लेखराज पटेल, आरक्षक पंकज सिंह, आरक्षक अजमेर सिंह महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

Leave a Comment