enewsmp.com
Home क्राइम *पुलिस हिरासत में बम मामले के तीन आरोपी, रीवा व यूपी में टाइम बम रखकर आम जन में फैला रहे थे दहशत*

*पुलिस हिरासत में बम मामले के तीन आरोपी, रीवा व यूपी में टाइम बम रखकर आम जन में फैला रहे थे दहशत*

रीवा(ईन्यूज एमपी)-अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक रीवा के मार्गदर्शन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एवं एसडीओपी त्योथर के नेतृत्व में थाना सोहागी क्षेत्रान्तर्गत एनएच 30 रोड बाय पास ओवर ब्रिज के नीचे दिनांक 21/01/2022 को अज्ञात आरोपी दवारा दहशत फैलाने के उद्देश्य से टाईम बम लगाये जाने की सूचना पर बी.डी.डी.एस टीम रीवा के साथ थाना सोहागी पुलिस द्वारा बम डिसफ्यूज कर थाना सोहागी में अपराध क्र 25/2022 धारा 505 ( 2 ) .507 ता हि पंजीबद्ध कर के अज्ञात आरोपी की पता तलाश सायबर सेल रीवा के संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल के समीपस्थ सीसीटीव्ही फुटेज व बंसल टोल प्लाजा के सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर एक संदिग्ध सेन्ट्रो कार को रात करीबन 10.00 बजे गुजरते हुये देखा गया जो सोनौरी तरफ जा रही थी फिर सोनौरी में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में भी उक्त कार को देखा गया फिर सोनौरी चौराहे आकर ककरहा तरफ मुड़ कर रास्ते मे सीसीटीव्ही कैमरे में तलाश की गई जो मानपुर प्रयागराज उ.प्र . के सायकल के दुकान में लगे सीसीटीव्ही कैमरे मे उक्त कार को रात करीबन 10.30 बजे गुजरते हुये देखा जिसका पीछा करते हुये तथा रास्ते में पड़ने वाले सीसीटीव्ही फोटेज की तलाश कर फोटेज देखते हुये उक्त संदिग्ध सिल्वर रंग सेन्ट्रो कार जिसका नम्बर DL7CJ 1494 को दस्तयाब कर मामले के तीनों सदेहियों को दविश देकर अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई उक्त तीनो सन्देहियों ने जुर्म को स्वीकार किया है आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जावेगा ।

*गिरफ्तार आरोपीगण* 01- प्रकाश सिंह सोमवंशी पिता ब्रह्मा सिंह सोमवंशी उम्र 35 साल निवासी ग्राम भसुंदर खुर्द थाना मेजा जिला प्रयागराज ( उ ० प्र ० ) 02- रामतीरथ हरिजन पिता रामहौंसला हरिजन उम्र 36 साल निवासी ग्राम भसुंदर खुर्द थाना मेजा जिला प्रयागराज ( उ 0 प्र 0 ) 03- दिवेश दुबे उर्फ दीपक पिता ओंमकारनाथ दुबे उम्र 26 साल निवासी मकान नंबर एफ पी -13 गंगानगर कालोनी थाना गंगानगर जिला मेरठ 30 प्र 0 ( थाना मनगंवा एवं थाना मउगंज के अपराध में गिरप्तारी )
*जप्त मशरूका*- इलेक्ट्रानिक सर्किट मदर बोर्ड , पेंट , टेप एल्युमीनियम तार , इलेक्ट्रानिक घडी , पेन लोहे की आरी , प्लास्टिक के पाइप , मोबाइल , घटना में प्रयुक्ट सेंट्रो कार क्रमांक DL7CJ1494
*महत्वपूर्ण भूमिका* समरजीत सिहं परिहार एसडीओपी त्योथर उनि अभिषेक पटेल थाना प्रभारी सोहागी उनि संजीव शर्मा , उनि निशा खूता , उनि दीपक तिवारी उनि अरविन्द सिंह राठौर उनि शैल यादव , उनि बी.सी विश्वास , उनि अजीत सिंह , सउनि दीपेश पटेल आरक्षक 341 बृजेन्द्र जयसवाल , आर 1118 आशुतोष मिश्रा आर 322 दिलीप तिवारी , आरक्षक विशाल सिहं , आरक्षक अमित सिहं , आरक्षक योगेन्द्र सिहं

*सराहनीय भूमिका सायबर सेलः* निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पटेल , उनि गौरव मिश्रा उनि मृगेन्द्र सिहं , प्रआर ० कृष्ण कान्त नामदेव , आर ० सुभाष चन्द्र आर ० वरूणेन्द्र सिंह परिहार , आर ० भावेश द्विवेदी ।

Share:

Leave a Comment