enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों पर डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने दिए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश,कहा- लापरवाही नहीं चलेगी

संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की मांगों पर डिप्टी CM राजेन्द्र शुक्ल ने दिए शीघ्र कार्रवाई के निर्देश,कहा- लापरवाही नहीं चलेगी

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को मंत्रालय में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होना चाहिए। उन्होंने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की लंबित मांगों पर गंभीरता से विचार कर शीघ्र समाधान की कार्यवाही के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम शुक्ल ने विभागीय रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि मानव संसाधन की कमी से मरीजों को सेवाएं बाधित न हों, यह सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने प्रदेशभर में चल रहे अधोसंरचना विकास कार्यों और निर्माण गतिविधियों की समीक्षा करते हुए स्पष्ट कहा कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण किए जाएं। इसके साथ ही, चिकित्सा संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की खरीदी की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश भी दिए ताकि मरीजों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं सुलभ हो सकें।

बैठक में प्रमुख सचिव संदीप यादव, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की प्रबंध संचालक डॉ. सलोनी सिडाना, और अन्य विभागीय वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

डिप्टी सीएम का यह रुख स्पष्ट संकेत है कि अब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सरकार का जोर अब भर्ती, संसाधन और समाधान—तीनों पर समान रूप से है।

Share:

Leave a Comment