सीधी (ईन्यूज़ एमपी): मध्यप्रदेश के सीधी जिले में सेमरिया थाना के लोकार्पण के साथ एक लंबे समय से प्रतीक्षित सपना आज साकार होने जा रहा है। वह बीज, जिसे तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल के दौरान 4-5 साल पहले बोया था — जब उन्होंने चुनावी मंच से मड़वास और सेमरिया की चौकियों को थाने में उन्नत करने की घोषणा की थी — वह आज व्यवस्था के रूप में फलित हो रहा है। आज गुरुवार, 2 मई 2025 को दोपहर 1:30 बजे थाना सेमरिया में इस थाने का लोकार्पण सीधी जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप जायसवाल और सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के करकमलों द्वारा संपन्न होगा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे: रीति पाठक (विधायक, सीधी) कुंवर सिंह टेकाम (विधायक, धौहनी) विश्वामित्र पाठक (विधायक, सिहावल) अजय सिंह `राहुल` (विधायक, चुरहट) मंजू रामजी सिंह (जिला पंचायत अध्यक्ष, सीधी) थाना सेमरिया के लोकार्पण के साथ ही मड़वास की चौकी को थाना बनाए जाने की प्रक्रिया भी सक्रिय हो गई है, जिससे दोनों इलाकों की कानून व्यवस्था, जनता की सुरक्षा और प्रशासनिक पहुंच को मजबूती मिलेगी। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक रीवा ज़ोन गौरव राजपूत, उप महानिरीक्षक राजेश सिंह, कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव सहित जिले के तमाम वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। लंबे समय से मांग कर रही जनता के लिए यह क्षण ऐतिहासिक है — जहां एक ओर जनता को प्रशासनिक सहूलियत मिलेगी, वहीं क्षेत्रीय विकास और कानून व्यवस्था को लेकर यह एक बड़ा और निर्णायक कदम माना जा रहा है।