आपके द्वारा दिया गया यह विवरण मध्य प्रदेश के धार जिले के उमरबन में हुए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन और अन्य विकास कार्यों का विस्तृत समाचार है। इसे न्यूज़ रिपोर्ट के रूप में यदि संक्षेप में लिखा जाए तो इस प्रकार हो सकता है: धार(ईन्यूज़ एमपी)– अक्षय तृतीया के अवसर पर धार जिले के उमरबन में बुधवार को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 2123 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ, जिनमें 8 निकाह भी शामिल थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया और उन्हें पौधे भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान संबल योजना के तहत प्रदेश के 27,523 श्रमिकों को 600 करोड़ रुपए और किसान कल्याण योजना के तहत 85 लाख किसानों को 1704 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की। इसके अलावा, धार माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना (1870 करोड़), नर्मदा नदी पर पुल (77 करोड़) और अन्य 200 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया गया। मुख्यमंत्री ने देवस्थानम योजना के तहत धार जिले के मंदिरों की संकलन पुस्तिका का विमोचन किया और कृषि, श्रम व महिला एवं बाल विकास विभागों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए सरकार के चार मिशनों—गरीब कल्याण, युवा सशक्तिकरण, किसान हित और महिला उत्थान—की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि धार को पीएम मित्र पार्क की सौगात मिली है, जहां 2100 करोड़ की लागत से औद्योगिक पार्क बनेगा, जिससे 3 लाख रोजगार सृजित होंगे।मुख्यमंत्री ने आयुष्मान कार्डधारकों को फ्री एयर एंबुलेंस सुविधा देने की घोषणा भी की।