enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश अमूल दूध के दामों में इजाफा, आज से लागू होंगी नई कीमतें

अमूल दूध के दामों में इजाफा, आज से लागू होंगी नई कीमतें

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): देशभर में अमूल दूध पीने वालों को अब जेब थोड़ी ढीली करनी होगी। अमूल ने दूध की कीमतों में प्रति लीटर 2 रुपए की बढ़ोत्तरी की है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं।

नई कीमतें इस प्रकार हैं:
अमूल भैंस का दूध: 69 से बढ़कर 71 रुपए/लीटर
अमूल गोल्ड: 65 से बढ़कर 67 रुपए/लीटर
अमूल टी स्पेशल: 59 से बढ़कर 61 रुपए/लीटर
अमूल ताजा: 53 से बढ़कर 55 रुपए/लीटर
अमूल चाय मजा: 53 से बढ़कर 55 रुपए/लीटर

अमूल की ओर से बढ़ी कीमतों का कारण दूध उत्पादन लागत में वृद्धि बताया गया है।

Share:

Leave a Comment