enewsmp.com
Home क्राइम *भुईमाड़ पुलिस ने गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर मझौली न्यायालय में किया पेश*

*भुईमाड़ पुलिस ने गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर मझौली न्यायालय में किया पेश*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर लगातार चलाए जा रहे वारंटीओं की धरपकड़ अभियान के तहत सोमवार को शारदा साहू पिता गयादीन साहू निवासी निवासी भुईमाड़ उम्र 26 वर्ष जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जहाँ आरोपी शारदा साहू पिता गयादीन साहू लगातार स्थान बदल रहा था एवं पुलिस को चकमा दे रहा था, कई बार पुलिस पकडने गई लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पा रही थीं, जहाँ थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत को गोपनीय सृत्रो से पता चला एवं मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि शारदा साहू पिता गयादीन साहू निवासी निवासी भुईमाड़ उम्र 26 वर्ष गाँव में ही छुपा हुआ हैं, जिसके बाद थाना प्रभारी भुईमाड़ द्वारा अपने स्टाफ के साथ मुखबिर के बतायें स्थान पर पहुंच कर अरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद सोमवार को ही न्यायालय में पेश किया गया, उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह , आरक्षक अजमेर सिंह उइके, पंकज सिंह परिहार,भगवान दास मेहर,रमाशंकर वैश्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


*बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*

Share:

Leave a Comment