enewsmp.com
Home क्राइम अवैध रेत पर कमर्जी पुलिस कि कार्यवाही,दो ट्रैक्टर जप्त....

अवैध रेत पर कमर्जी पुलिस कि कार्यवाही,दो ट्रैक्टर जप्त....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आज दिनांक 19/02/22 को करीब 01.00 बजे मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई की दो अदद ट्रेक्टर चिलरी घाट सोन नदी में अवैध रूप से बालू निकासी कर बिक्री करने के लिए जा रहे है जो सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाप के साथ चिलरी घाट पहुंचकर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी एवं श्रीमान अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी के निर्देशन में व श्रीमान sdop महोदय चुरहट के कुशल मार्गदर्शन में मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की गई जो एक अदद बिना नम्बरी स्वराज ट्रेक्टर वाहन स्वामी संतोष उर्फ लल्ला तिवारी निवासी धुम्मा एवं एक अदद मैसी फर्गुसन ट्रेक्टर क्रमांक mp 53 aa 7730 वाहन स्वामी मिथिला पटेल निवासी चिलरी के जो चिलरी सोन घाट में अवैध रेत निकासी कर रहे थे जिन्हें पुलिस व्दारा घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया गया जो मोके से फरार हो गये उक्त दोनो ट्रैक्टर ट्राली मय रेत के कुल कीमती 10 लाख रुपए की मौके में जप्त कर थाना परिसर लाकर वापसी पर अपराध क्रमांक 62/22 धारा 379,414,34 आईपीसी, 27,29,39.51 ब.जीव सं. अधि. 41.51 भा.व.अधि..4/21 खनिज अधिनियम कायम किया गया जाकर विवेचना में लिया गया उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरी० विशाल शर्मा,सउनिरी पीएल टांडिया, आर0 नवीन सिंह, ललितशंकर मिश्रा, अमरबहादुर पटेल चन्द्रकुमार विपिन त्रिपाठी शालेन्द्र सिंह प्र०आर० चालक अजय सिंह का काफी सराहनीय योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment