enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी- नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार हुए नशे के व्यापारी...

सीधी- नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार हुए नशे के व्यापारी...

सीधी (ईन्यूज एमपी)-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी कोतवाली अशोक गौतम के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने प्रतिबंधित कोडीन फास्फेट युक्त नशीली सिरप के विक्रेता आरोपी का नाम यश कुमार गौतम पिता बालकृष्ण गौतम उम्र 21 वर्ष निवासी पटेल पुल थाना कोतवाली सीधी के कब्जे से 85 शीशी प्रताबंधित नशीली कफ जप्त करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।

कल दिनांक 01.07.2022 को प्रतिबंधित नशीली सिरप के विक्रय के संबंध में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा उपनिरीक्षक बी बी तिवारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर मुखबिर की सूचना की तस्दीक एवम वैधानिक कार्रवाई हेतु रवाना किया गया । कोतवाली पुलिस की टीम अविलंब मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पटेल पुल विपडन संघ कार्यालय के पास पहुंची तो मुखबिर द्वारा बताए हुलिए का व्यक्ति खड़ा मिला जिसके पास एक बोरी थी , पुलिस ने उस व्यक्ति से नाम पूछा तो अपना नाम यश गौतम बताया एवम उसके पास मिली बोरी की तलाशी लेने पर उसमे प्रतिबंधित कोडीन युक्त नशीली सिरप की 85 शीशियां प्राप्त हुई जिसके पश्चात आरोपी का नाम यश कुमार गौतम पिता बालकृष्ण गौतम उम्र 21 वर्ष निवासी पटेल पुल थाना कोतवाली को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी द्वारा किया गया उक्त कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा 8,21,22 ,एवम मध्य प्रदेश ड्रग कंट्रोल एक्ट 1949 की धारा 5/13 के तहत दंडनीय होने से आरोपी उक्त के विरुद्ध अपराध क्रमांक 583/22 पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक कुमार गौतम उप निरीक्षक बी बी तिवारी,प्रधान आर0 चालक अशोक बहरोलिया , आर0 आजाद खान, गोपाल पनाडिया, अनुराग यादव, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Share:

Leave a Comment