enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश ताबड़तोड़ होने लगी प्राइवेट हॉस्पिटलों की जांच रीवा में तीन पर लगी रोक.....

ताबड़तोड़ होने लगी प्राइवेट हॉस्पिटलों की जांच रीवा में तीन पर लगी रोक.....

रीवा (ईन्यूज एमपी)- विगत दिनों जबलपुर में हॉस्पिटल आगजनी की घटना ने पूरे प्रदेश को हिला दिया है आनन-फानन में सभी सतर्क हो गए हैं और सरकार के निर्देश के अनुसार सभी नर्सिंग होम एवं प्राइवेट चिकित्सालयों की जांच की जा रही है इसी तारतम्य रीवा जिले के कई नर्सिंग होम में गठित टीम द्वारा जांच की गई एवं कमी पाए जाने पर कार्यवाही के नोटिस दिए गए।

बता दें कि रीवा जिले के नर्सिंग होमो का आज राजस्व बिभाग के श्री यतीश शुक्ला नायव तहसीलदार, नगर निगम रीवा फायर सेफ्टी ऑफिसर मुरारी कुमार, स्वास्थ विभाग के मुख्य चिकत्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रीवा की जिला स्तरीय टीम के डॉ ज्ञानेश मिश्रा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ प्रदीप शुक्ला वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, डॉ के वीं गौतम चिकित्सा अधिकारी, सोनू दहायत रीवा नर्सिंग होम शाखा प्रभारी द्वारा 12 नर्सिंग होम मे फायर सेफ्टी का सयुक्त निरिक्षण दल द्वारा निरिक्षण किया गया, कुल 52 नर्सिंग होम रीवा जिले मे है, निरिक्षण के दौरान शंकर नर्सिंग होम इलाहाबाद रोड रीवा, सिटी हॉस्पिटल जेल रोड रीवा मे फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं पाये जाने पर एवं वरदान हॉस्पिटल मे एकांगी मार्ग होने पर एवं आपात कालीन रास्ता नहीं पाये जाने पर उक्त तीनो नर्सिंग होम मे नये मरीजों को देखने और संचालन पर आगामी आदेश तक नियमानुसार अस्थायी रूप से रोक लगायी जाती है !!

Share:

Leave a Comment