enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सोन नदी से रेत निकालते वन विभाग ने पकड़ा ट्रैक्टर, थानेदार ने नहीं की अब तक कार्यवाही....

सोन नदी से रेत निकालते वन विभाग ने पकड़ा ट्रैक्टर, थानेदार ने नहीं की अब तक कार्यवाही....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले के अमिलिया थाना अंतर्गत सोन नदी के प्रतिबंधित क्षेत्र खड़बड़ा घाट से अभयारण्य के कर्मचारियों ने दबिश देकर अवैध रेत उत्खनन करते हुए एक नीले रंग के ट्रैक्टर क्रमांक MP53 AA 8592 को पकड़ा है। इसे पकड़ कर अमिलिया थाना में खड़ा कर दिया गया है। 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी किसी पर कार्रवाई नहीं की गई ।

रेंजर योगेंद्र तिवारी ने बताया कि खड़बड़ा घाट से ट्रैक्टर को पकड़ा है। कार्यवाही की जा रही है। अमिलिया थाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि संबंधित प्रतिबंधित क्षेत्र से वन विभाग के द्वारा अवैध रेत उत्खनन करते हुए ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है। यह जरूर है कि ट्रैक्टर को सुरक्षार्थ थाने में खड़ा कराया गया है।

प्रतिबंधित क्षेत्र से रात के समय में ट्रैक्टर पकड़ने वाले 1 कर्मी जोखेलाल प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया है कि मेरे द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ा गया है। अमिलिया थाना में खड़ा कराया गया है। आगे की कार्यवाही के लिए रेंजर साहब को अवगत कराया है। इस संबंध में वही कार्रवाई करेंगे।

Share:

Leave a Comment