enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीएम शिवराज की व्यस्तताएं , आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन .........

सीएम शिवराज की व्यस्तताएं , आज कहां क्या करेंगें सीधी के सांसद विधायक और प्रशासन .........

सीधी ( ईन्यूज एमपी)- प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज चंबल संभाग अंतर्गत भिण्ड में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत स्वीकृति पत्रों का वितरण करेंगे,विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे साथ ही आज से शुरू होने वाली विकास यात्रा के रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे


बात करें सीधी की सियासत की तो राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह संसद भवन दिल्ली एवं लोकसभा सांसद रीति पाठक भी लोकसभा सत्र दिल्ली में भाग लेंगी। सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल सीधी विधानसभा के सेमरिया से विकास यात्रा कि आज शुरूआत करेंगे , वह वहुप्रतीक्षित सेमरिया बाईपास सड़क का शिलान्यास करेंगे। व धौहनी विधायक कुंअर सिंह टेकाम अपने विधानसभा में नौढ़िया शंकरपुर से विकास यात्रा कि शुरूआत करेंगे, जबकि सीधी जिले के सिहावल विधायक पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल अपने क्षेत्र के स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगें । चुरहट विधायक एवं भाजपा के प्रदेश महामंत्री शरदेंदु तिवारी आज चुरहट विधानसभा क्षेत्र के मबई में पदयात्रा करेंगे तत्पश्चात विकास यात्रा में शामिल होंगे।


प्रशासनिक अमले कि बात करे तो कलेक्टर साकेत मालवीय विकास यात्रा सहित प्रशासनिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे। पुलिस अधीक्षक मुकेश श्रीवास्तव राजधानी भोपाल से आज वापस होंगें ।सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे विकास यात्राओं का सुपरविजन करेंगें ।

Share:

Leave a Comment