enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिला चिकित्सालय की व्यवस्था को पटरी पर लाने कलेक्टर ने गठित की समिति....

सीधी जिला चिकित्सालय की व्यवस्था को पटरी पर लाने कलेक्टर ने गठित की समिति....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी साकेत मालवीय ने आदेश जारी कर जिला चिकित्सालय सीधी में नागरिकों को प्राप्त होने वाली सुविधाएं के व्यवस्थित संचालन एवं नियमित पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय समिति का गठन किया है।

जारी आदेशानुसार राहुल धोटे भाप्रसे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत समिति के अध्यक्ष होंगें। इसी प्रकार नीलेश कुमार शर्मा उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास, श्रेयस गोखले डिप्टी कलेक्टर, डाॅ. आई.जे. गुप्ता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डाॅ. देवेन्द्र सिंह सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डाॅ. लक्ष्मण पटेल आर.एम.ओ. जिला चिकित्सालय, सौरभ मिश्रा तहसीलदार गोपद बनास एवं मधुसूदन श्रीवास्तव मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद सीधी समिति के सदस्य होंगें।

कलेक्टर ने उक्त समिति को निर्देशित किया है कि जिला चिकित्सालय का सप्ताह में न्यूनतम दो बार भ्रमण, जिला चिकित्सालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण, विभिन्न नागरिक सुविधा केन्द्रों जैसे दवा वितरण केन्द्र, जांच केन्द्र इत्यादि का भ्रमण एवं मरीजों उनके परिजनों एवं अन्य लोगों से संवाद करेंगे। जिला स्तरीय समिति द्वारा उक्त प्रक्रिया से नागरिकों को प्राप्त होने वाली सुविधाओं की वर्तमान व्यवस्था का आंकलन करेगी एवं सुधार हेतु सुझाव कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करेगी जिससे नागरिकों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर रूप से उपलब्ध हो सके।

Share:

Leave a Comment