enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सभी सीएससी एवं एमपी ऑनलाइन कियोस्क में निशुल्क होगी ई केवाईसी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश....

सभी सीएससी एवं एमपी ऑनलाइन कियोस्क में निशुल्क होगी ई केवाईसी, कलेक्टर ने जारी किए आदेश....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ 05 मार्च को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से किया गया। इस योजना के माध्यम से प्रत्येक पात्र हितग्राही को एक हजार रुपये प्रतिमाह सीधे उनके बैंक खाते में प्रदाय किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि योजना की पात्रता की शर्तों, मापदंडों आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, जिससे लोगों में किसी भी प्रकार का भटकाव नहीं हो।

कलेक्टर ने कहा कि पात्र हितग्राहियों के फार्म भरने की कार्यवाही 25 मार्च से प्रारंभ होनी है। आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी के साथ-साथ मुख्य रूप से समग्र आईडी का ई-केवाईसी द्वारा आधार से लिंक होना अनिवार्य होगा। साथ ही आधार संख्या से जुड़े हुए बैंक खाते तथा उनको डीबीटी इनेबल करना आवश्यक होगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले भर में 13 मार्च से 20 मार्च तक सभी पात्र महिलाओं के समग्र आईडी के ई-केवाईसी द्वारा आधार से लिंक करने के लिए अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत तथा नगरीय क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर महिलाओं के समग्र आईडी के ई-केवाईसी किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि सभी सीएससी, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केंद्र तथा ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में समग्र आईडी के ई-केवाईसी द्वारा आधार से लिंक करने की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। कलेक्टर ने सभी एसडीएम, तहसीलदारों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रत्येक दिन रैंडम आधार पर सीएससी तथा एमपी ऑनलाइन कियोस्क की जांच करेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि हितग्राहियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। शुल्क लेने की शिकायत पर संबंधित कियोस्क सेंटर एवं सीएससी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। कलेक्टर ने कहा कि जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी 23 वर्ष से 60 वर्ष आयु वर्ग की सभी विवाहित, परित्यक्ता तथा तलाकशुदा महिलाओं की सूची तैयार करें। प्राथमिकता पर इनके निवास स्थान के समीप ही कैम्प लगाया जाकर इनकी समग्र आईडी को आधार से लिंक कराए जाने की कार्यवाही करें। उक्त कार्य के लिए संलग्न कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान करें तथा आवश्यक उपकरण की खरीददारी करें।

Share:

Leave a Comment