enewsmp.com
Home सीधी दर्पण राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुआ कुबरी का लाल, क्षेत्र में शोक कि लहर...

राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुआ कुबरी का लाल, क्षेत्र में शोक कि लहर...

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के पुलिस चौकी बम्हनी अंतर्गत कुबरी निवासी आर्मी जवान अतुल तिवारी का आर्मी हॉस्पिटल लखनऊ में सोमवार को हुई मौत ,बता दें कि आर्मी जवान अतुल तिवारी का तबीयत खराब हो गया जहां आर्मी हॉस्पिटल लखनऊ में उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई है, इस घटना की जानकारी होते ही विभाग एवं सेमरिया क्षेत्र में शोक की लहर छा गई है जानकारी के मुताबिक राजकुमार तिवारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरिया के भृत्य के छोटे बेटे अतुल तिवारी आर्मी जवान उम्र 35 वर्ष है आर्मी जवान अतुल तिवारी को बड़े भाई अमित तिवारी द्वारा मुखाग्नि दी गई है जानकारी के मुताबिक आर्मी जवान अतुल तिवारी का एक बेटा भी 6 वर्ष का है आर्मी जवान अतुल तिवारी आर्मी में 2009 में ज्वाइन किए थे, वही आर्मी जवान अतुल तिवारी के निधन के बाद उनके गृह ग्राम कुबरी पहुंचकर आर्मी जवानों नें राजकीय सम्मान के साथ नम आंखों से अंतिम विदाई की है इस घटना के बाद सीधी एवं सेमरिया क्षेत्र के विभिन्न गांवों में शोक की लहर देखी गई , हर कोई नम आंखों से शहीद जवान अतुल तिवारी को श्रद्धांजलि दी, शोक व्यक्त करने वालों में सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ,जिला पंचायत सदस्य सरस्वती बहेलिया ,रोको टोको क्रांतिकारी मोर्चा के संयोजक उमेश तिवारी ,डॉ राजेश मिश्रा ,डॉ विपिन शर्मा ,केके गुप्ता ,दिनेश गुप्ता सेमरिया, अरविंद तिवारी, दुर्गा मिश्रा देवगढ ,देवेन्द्र मिश्रा गुड्डू बढ़ौरा , जिले के वरिष्ठ पत्रकार सचीन्द्र मिश्रा, रमेश तिवारी ओवरहा ,राम सजीवन वर्मा, श्रीकांत तिवारी, कामता सोनी, विक्रम तिवारी गुड्डू ,झगरहा सरपंच संजय निशा पांडे ,अरुण तिवारी देवगढ़ ,सेमरिया संवाददाता उपेन्द्र मिश्रा सहित क्षेत्र के ग्रामीणों ने शोक व्यक्त किए हैं

Share:

Leave a Comment