enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *लोक सुराज अभियान के तहत दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, राज्यसभा सांसद रहे मौजूद....

*लोक सुराज अभियान के तहत दिव्यांग स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन, राज्यसभा सांसद रहे मौजूद....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के कुसमी जनपद पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी मे सुबह 11बजे से लोक सुराज अभियान के तहत दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया था,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह थे वही कुसमी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह, ग्राम पंचायत के सरपंच चेतना सिंह सहित कुसमी के खंड अधिकारी उपस्थित थे।
जहां मेडिकल बोर्ड के द्वारा आंख, कान, हाथ, पैर, टीवी(क्षय रोगी)की जांच की गई तथा जिले के मेडिकल बोर्ड द्वारा 48लोगो का परीक्षण किया गया जिसमे 19लोग 100% विकलांग पात्र पाये गये है वकी लोगो का कम प्रतिशत होने के कारण उनका प्रमाण पत्र नही बन पाया है।ऐसी जानकारी स्वास्थ विभाग के सूत्रो से मिली है। लोक सुराज के इस शिविर में कुसमी जनपद सदस्य जमुनी देवी सुधीर शुक्ला सुरेश सिंह रामदयाल साहू श्री सुमन मिश्रा राजकुमार तिवारी अतिबल सिंह रामेश्वर सिंह इंद्र प्रकाश गुप्ता हर प्रसाद साहू रमेश पनाडिया कमलेश गुप्ता गुरुनानक गुप्ता मनमोहन उपाध्याय राय सिंह महावीर सिंह गुलाब सिंह के के सिंह लक्ष्मी व आशीष सिंह सत्यनारायण सिंह सभी उपस्थित थे वहीं खण्ड प्रशासन से कुसमी एसडीयम आर के सिन्हा तहसीलदार रोहित सिंह परिहार मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएन द्विवेदी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद बीआरसीसी अंगिरा द्विवेदी सहित कुसमी के सभी चिकित्सक शिविर में मौजूद थे।

Share:

Leave a Comment