enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मझौली पुलिस ने 10नफर वारंटियों को किया गिरफ्तार.....

मझौली पुलिस ने 10नफर वारंटियों को किया गिरफ्तार.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक महोदय सीधी डॉ.रविंन्द्र वर्मा एवं थाना प्रभारी मझौली उपनिरीक्षक दीपक बघेल के नेतृत्व मे मझौली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे कुल 09 नफर आरोपी स्थायी वारंटी एवं 01 नफर आरोपी गिरफ्तारी वारंटी कुल 10 नफर वारंटी जिसमें न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था, अपराध करने के उपरांत आरोपी निरंतर फरार चल रहे थे जिन्हे थाना प्रभारी मझौली के गठित टीम के द्वारा कड़ी मेहनत एवं मशक्कत के बाद घेराबंदी कर आरोपियों के निवास स्थानों से गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया एवं बैधानिक कार्यवाही उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जो न्यायालय द्वारा जेल वारंट प्राप्त होने पर उन्हे जिला जेल सीधी दाखिल किया गया।उपरोक्त समस्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मझौली उपनिरी.दीपक सिहं बघेल,सउनि कमलेश त्रिपाठी ,प्र.आर.महेन्द्र सिंह पाटले, प्र.आर. धीरेन्द्र बागरी, प्र.आर.राजकुमार सिंह, प्र.आर. लालमणि रावत, प्र.आर. विजय सिहं, आर. तिलकराज सिहं, आर.नवीन प्रताप सिहं,आर. दीपनारायण सिंह, आर.राजू उईके, की भुमिका एवं महत्वपूर्ण य़ोगदान रहा है ।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार