enewsmp.com
Home सीधी दर्पण 10 हजार समर्थकों के साथ सीधी विधायक करेंगे बढ़ौरा में जलाभिषेक.....

10 हजार समर्थकों के साथ सीधी विधायक करेंगे बढ़ौरा में जलाभिषेक.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला आज शिव मंदिर बढ़ौरा में जलाभिषेक करने जा रहे हैं सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला एवं उनके पुत्र युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल द्वारा शिव मंदिर बढ़ौरा में सोन नदी के कोलदह घाट से जल लेकर पैदल यात्रा करते हुए भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा।

जी हां बता दें कि विगत 2 वर्षों से सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक एवं उनके शुभचिंतकों द्वारा जलाभिषेक की शुरुआत की गई थी जिसके तहत सीधी जिले के तीन शिवालयों देवघटा, बढ़ौरा एवं चंदरेह में सोन नदी के जल से जलाभिषेक किया जाता रहा है। इस बार अब तक दो शिवालयों देवघटा एवं चंदरेह में जलाभिषेक किया जा चुका है और आज अपने हजारों समर्थकों के साथ सोन नदी के कोलदह से जल लेकर करीब 7 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए शिव मंदिर बढ़ौरा में भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार