enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट में शुरू हुआ स्वर्गीय अर्जुन सिंह फुटबॉल लीग, आज उड़ीसा से भीड़ी उत्तराखंड टीम....

चुरहट में शुरू हुआ स्वर्गीय अर्जुन सिंह फुटबॉल लीग, आज उड़ीसा से भीड़ी उत्तराखंड टीम....

चुरहट(ईन्यूज एमपी)- स्वर्गीय कुंवर अर्जुनसिंह स्मृति लीग आज शुभारंभ हुआ । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अपने जमाने के मसहूर फुटबॉल खिलाड़ी आनंद सिंह रहे। अध्यक्षता रूद्र प्रताप सिंह बाबा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष रतिभान पटेल, नगर पंचायत चुरहट अध्यक्ष श्रीमती मोनिका गुप्ता, उपाध्यक्ष अजय पांडे रहे। इस अखिल भारतीय फुटबाल लीग टूर्नामेंट का आयोजन राहुल भईया फैंस क्लब के उत्साही समाजसेवियों द्वारा किया जा रहा है। आज का पहला उद्घाटन मैच उड़ीसा तथा उत्तराखंड की टीमों के मध्य खेला
खेल के प्रारंभ में अतिथियों का माल्यार्पण से स्वागत किया गया ।मैदान के मध्य में पंक्तिबद्ध दोनों टीम के खिलाड़ियों से अतिथियों ने परिचय प्राप्त किया। राष्ट्रगान के बाद खेल प्रारंभ हुआ। बाबा पिल्लई, विनोद शुक्ला, सुनील वर्मा तथा मोहन पटेल मैच रेफरी रहे। सहयोगी टीम में साइड लाइन के दायित्व का निर्वाह करते रहे। उड़ीसा की टीम 03-01 से आज की विजेट रही। उत्तरांचल टीम की ओर से प्रथम गोल जर्सी नंबर 15 खिलाड़ी लवलेश हैं ने किया।जब की उड़ीसा की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर 10 के खिलाड़ी दिलीप, दूसरा गोल जर्सी नंबर 6 के खिलाड़ी अजय तथा खेल समाप्ति के अंतिम क्षणो में तीसरा व अंतिम गोल जर्सी नंबर 7 के खिलाड़ी ने किया।
किसी जमाने में फुटबॉल खेल सीधी जिले का सबसे लोकप्रिय खेल हुआ करता था। स्वर्गीय दाऊसाहब के जीवन काल में जब वे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे सीधी पालिका इनविटेशन अखिल भारतीय फुटबाल टूर्नामेंट कई वर्षों तक निरंतर चलता रहा। जिसमें देश की निमी फुटबॉल टीम हिस्सा लेती थी। सीधी जिला ही नहीं प्रदेश में खेलों के विकास शिक्षा, संस्कृति तथा साहित्यिक क्षेत्र में दाउ साहब का अतुलनीय योगदान है। अजय सिंह राहुल भैया भी उसी परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।
उद्घाटन मैच में वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र भदौरिया, भारत सिंह, भाई जी कंधवार, श्रीमती कुमुदिनी सिंह, दान बहादुर सिंह, राजभान सिंह सिंह, राहुल पटेल, ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री ,राजेन्द्र दुबे,चंद्रमणि पाण्डेय, कृष्ण बहादुर सिंह गनौर, दिनेश सिंह बड़खरा, शिवमंगल पटेल, सोमेश्वर सिंह आदि मंचआसईन रहे। इसके अलावा मोनू केवट,मोनू खान,संजय सिंह, सहित विशिष्ट गण नागरिक ,हजारों की तादाद में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कमलेश्वर सिंह ने किया। मैच कमेंन्टेटर आयुष्मान सिंह,सूरज साकेत तथा विनय गुप्ता रहे। कल का दूसरा पंजाब और केरला के बीच खेला जाएगा।

Share:

Leave a Comment