enewsmp.com
Home सीधी दर्पण फुटबॉल लीग टूर्नामेंट दोनों सेमीफाइनल कल होंगे

फुटबॉल लीग टूर्नामेंट दोनों सेमीफाइनल कल होंगे

सीधी (ईन्यूज एमपी)-चुरहट कुंवर अर्जुन सिंह जी स्मृति फुटबॉल लीग टूर्नामेंट के चौथे दिन आज फुटबॉल के दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच राजस्थान तथा झारखंड के बीच खेला गया। जिसमें झारखंड की टीम दो के मुकाबले एक गोल से विजई रही। झारखंड की ओर से सोबो और रॉबर्ट ने एक को एक-एक गोल किए ।जबकि राजस्थान की ओर से एकमात्र गोल जर्सी नंबर 5 के खिलाड़ी शमशेर ने किया। दूसरा मुकाबला मुंबई तथा उत्तराखंड के बीच खेला गया ।जिसमें उत्तराखंड की टीम चार के मुकाबले एक गोल से विजई रही। उत्तराखंड की ओर से दो पेनल्टी से तथा दो मैदानी गोल किए गए। जिन खिलाड़ियों ने गोल किया उसमें अभिषेक, शुभम, मिरांडो शामिल है। मुंबई की ओर से एकमात्र मैदानी गोल किया गया। उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए झारखंड के साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी सोबो तथा उत्तराखंड के नाइजीरियाई खिलाड़ी मिरांडों को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया के मौजूदगी में संपन्न आज के मैच में मुख्य अतिथि मानसिंह ताला हाउस तथा वीरेंद्र सिंह मामा साहब रहे। जिन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। आज के मैच में विशेष रूप से प्रदेश कांग्रेस महामंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान, रामपुर बघेलान के पूर्व विधायक राम लखन पटेल,पूर्व जनपद अध्यक्ष बांकेलाल पटेल, सतना खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह परिहार, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष राजभान सिंह, धर्मेंद्र सिंह बबलू रीवा, नीरज सिंह रामपुरवा, हिम्मत सिंह परिहार, जितेंद्र सिंह मझियार सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह भदोरिया, पूर्व नगर पालिका सीधी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू, मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री श्रीमती रंजना मिश्रा आदि उपस्थित रही।

सेमी फाइनल कल: भूतपूर्व खिलाड़ी सम्मानित होंगे
--------------------------------------------------------------
टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल कल 8 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे से मोहिनी देवी स्टेडियम चुरहट में खेले जाएंगे सेमीफाइनल का दोनों मुकाबला झारखंड, उड़ीसा, उत्तराखंड और केरल के बीच होगा। इनमें से दो विजेता टीम 9 सितंबर को फाइनल खेलेंगे। फाइनल में विजेता टीम को 75 हजार तथा उपविजेता को 51हजार का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए जाएंगे। कल शाम कल 5:00 बजे अजय सिंह राहुल भैया किसी भी विधा के भूतपूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित भी करेंगे।

Share:

Leave a Comment