enewsmp.com
Home सीधी दर्पण फुटबॉल सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि का उद्बोधन राजनीति में हारे या जीते मैत्री भाव बना रहे कमलेश्वर

फुटबॉल सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि का उद्बोधन राजनीति में हारे या जीते मैत्री भाव बना रहे कमलेश्वर

सीधी(ईन्यूज एमपी)-चुरहट में चल रहे स्वर्गीय दाऊ साहब अर्जुन सिंह जी स्मृति ऑल इंडिया लीग फुटबाल टूर्नामेंट के पांचवें दिन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री तथा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यसमिति सदस्य कमलेश्वर पटेल रहे। उन्होंने प्रारंभ में दाऊ साहब के प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में सभी विधाओं के वरिष्ठ खिलाड़ियों एवं अन्य विशिष्ट जनों को सम्मानित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा जब मैं छोटा था दाऊ साहब ने सीधी में अखिल भारतीय स्तर के पालिका आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया था। वह टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय हुआ था खेल प्रेमी साल भर उत्सव की तरह आयोजन की प्रतीक्षा करते थे।
कमलेश्वर पटेल ने अपने संबोधन में आगे कहा कि चुरहट जैसे छोटी जगह में राष्ट्रीय स्तर का आयोजन करना बड़ी बात यह राहुल भैया के प्रयास से ही संभव हुआ इस टूर्नामेंट से स्थानीय खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा फुटबॉल हमारा पुराना खेल है इस तरह के आयोजन से फुटबॉल खेल लोकप्रिय बनेगा। खेलों से हमें खिलाड़ी भावना की प्रेरणा मिलती है। राजनीतिक जीवन में भी हम टीम भावना से खेलें। प्रतिस्पर्धा करके विजेता और उपविजेता बने, हारे या जीते, फिर भी मैत्री भाव बना रहना चाहिए।
पहला सेमीफाइनल जीत उत्तराखंड फायनल में पहुंचा
----------------------------------------------------------------

स्व अर्जुन सिंह दाऊ साहब स्मृति लीग फुटबाल टूर्नामेंट के पांचवें दिन दो सेमीफाइनल मैंच खेले गये। पहला मुकाबला उत्तराखंड तथा झारखंड के बीच खेला गया जिसमें उत्तराखंड की टीम एक के मुकाबले सूर्य से सेमीफाइनल का मुकाबला जीत कर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई। मध्यांतर के पहले मामला बराबरी का था। किंतु मध्यांतर के बाद उत्तराखंड के 11 नंबर खिलाड़ी विक्रम सिंह ने गोल दागकर बढ़त बना ली। और यह बढ़त अंत तक बनी रही। झारखंड ने अटैक शुरू किया किंतु गोल में तब्दील नहीं कर सके। पहले सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता रहे। अध्यक्षता नगर पालिका सीधी की अध्यक्ष श्रीमती काजल वर्मा ने की।
पहले सेमीफाइनल में मैच देखने के लिए विशेष रूप से जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के अध्यक्ष ज्ञान सिंह चौहान, सिंगरौली के अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल, वरिष्ठ नेता राजेंद्र भदौरिया, भारत सिंह, सुरेंद्र सिंह बोरा, महेश प्रताप सिंह झलवार, श्रीमती वसुधा सिंह, नगर परिषद चुरहट अध्यक्ष श्रीमती मोनिका गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत विभाग अध्यक्ष चेतन लाल गुप्ता, वरिष्ठ अधिवक्ता सोमेश्वर सिंह सहित भारी संख्या में दर्शक मौजूद थे।
विक्रम सिंह मैन ऑफ द मैच
---------------------------------------
उत्तराखंड के जर्सी नंबर 11 के खिलाड़ी विक्रम सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया उन्होंने उत्तराखंड की तरफ से विजई गोल दागा।टीम में वे अग्रिम पंक्ति के खिलाड़ी हैं। आज उन्होंने अद्भुत खेल का प्रदर्शन किया। विक्रम सिंह मूलतः सिंगरौली के निवासी हैं। और वे उत्तराखंड की ओर से खेलते हैं। अजय सिंह राहुल भैया तथा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता ने उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरा सेमी फाइनल कल
------------------------------
वर्षा बाधित दूसरा सेमीफाइनल मैच मैदान गीला होने के कारण खेल समाप्ति के 55 मिनट पहले स्थगित कर दिया गया। दूसरे सेमीफाइनल का शेष मैच कल सुबह नौ बजे खेला जाएगा।
भूतपूर्व सभी खिलाड़ी सम्मानित
----------------------------------------
खेल के सभी विधाओं के सीनियर सिटीजन, वरिष्ठ तथा भूतपूर्व सभी विधा के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, अजय सिंह राहुल भैया ने सम्मानित किया। लगभग 200 भूतपूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया ।

Share:

Leave a Comment