enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधानसभा निर्वाचन के लिए अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन,विधानसभा निर्वाचन में 10 लाख 26 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

विधानसभा निर्वाचन के लिए अंतिम मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन,विधानसभा निर्वाचन में 10 लाख 26 हजार से अधिक मतदाता करेंगे मतदान

सीधी(ईन्यूज एमपी)-भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन बुधवार 04 अक्टूबर को कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री साकेत मालवीय द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची की कापी तथा फोटोरहित मतदाता सूची की साफ्ट कॉपी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

कलेक्टर श्री मालवीय ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधियों के कारण जिले के जेंडर रेशियो और ईपी रेशियो में सुधार हुआ है। जेंडर रेशियो 915.23 से बढ़कर 927.77 तथा ईपी रेशियो 57.54 से बढ़कर 60.43 हो गया है। द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण गतिविधि के दौरान 58382 नवीन नाम जोड़े गए हैं। इसके साथ ही 14599 नाम विलोपित और 18170 में संशोधन किया गया है। इस प्रकार जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों के 1207 मतदान केंद्रों में कुल 10 लाख 26 हजार 142 मतदाता आगामी विधानसभा निर्वाचन में मतदान करेंगे जिनमें 5 लाख 32 हजार 289 पुरुष मतदाता, 4 लाख 93 हजार 841 महिला मतदाता तथा 12 अन्य मतदाता हैं।

द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण में विधानसभा चुरहट में 11914 नाम जोड़े, 5087 विलोपित तथा 7121 संशोधित किए गए हैं। सीधी में 14967 नाम जोड़े, 2709 विलोपित तथा 2711 संशोधित किए गए हैं। सिहावल में 13844 नाम जोड़े, 3092 विलोपित तथा 3561 संशोधित किए गए हैं। धौहनी में 17657 नाम जोड़े, 3711 विलोपित तथा 4777 संशोधित किए गए हैं। अंतिम मतदाता सूची में विधानसभा चुरहट के 313 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 64 हजार 270 है जिनमें से एक लाख 37 हजार 325 पुरुष, एक लाख 26 हजार 939 महिला एवं 6 अन्य मतदाता हैं।विधानसभा सीधी के 292 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 56 हजार 802 है जिनमें से एक लाख 32 हजार 777 पुरुष, एक लाख 24 हजार 22 महिला एवं 3 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा सिहावल के 305 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 52 हजार 958 है जिनमें से एक लाख 32 हजार 622 पुरुष, एक लाख 20 हजार 335 महिला एवं 1 अन्य मतदाता हैं। विधानसभा धौहनी के 297 मतदान केंद्रों में मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 52 हजार 112 है जिनमें से एक लाख 29 हजार 565 पुरुष, एक लाख 22 हजार 545 महिला एवं 2 अन्य मतदाता हैं। चुरहट का जेंडर रेशियो बढ़कर 924.37 तथा ईपी रेशियो बढ़कर 60.29 हो गया है। सीधी का जेंडर रेशियो बढ़कर 934.06 तथा ईपी रेशियो बढ़कर 58.7 हो गया है। सिहावल का जेंडर रेशियो बढ़कर 907.35 तथा ईपी रेशियो बढ़कर 60.48 हो गया है। धौहनी का जेंडर रेशियो बढ़कर 945.82 तथा ईपी रेशियो बढ़कर 62.4 हो गया है।

कलेक्टर श्री मालवीय ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव तिथियों की घोषणा के साथ आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो जाएगी जिसका पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा। इस दौरान संपत्ति विरूपण अधिनियम तथा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के तहत सभी कार्यवाहियां प्रारंभ हो जाएंगी। एफएसटी, एसएसटी सहित अन्य निगरानी दलों द्वारा आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद किसी भी प्रकार के राजनैतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए संबंधित आरओ से अनुमति लिया जाना अनिवार्य होगा। सुविधा ऐप के माध्यम से भी अनुमति प्राप्त की जा सकेगी। सभी आरओ अपने क्षेत्र के लिए सभाओं तथा होर्डिंग के लिए स्थलों का चयन करेंगे। शासकीय स्थलों का उपयोग राजनैतिक कार्यक्रमों के लिए नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा ईव्हीएम प्रोटोकॉल तथा प्रशिक्षण के लिए प्रयुक्त होने वाली ईव्हीएम के संबंध में भी जानकारी प्रदान की गई।

बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर डॉ अरविंद कुमार त्रिपाठी तथा डॉ के बी सिंह द्वारा आदर्श आचरण संहिता के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के रूप में भाजपा से अमित प्रधान, कांग्रेस से अखंड प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह दीपू, सीपीएम से सुंदर सिंह, आप से रामचरण सोनी, आनंद मंगल सिंह, राम विशाल विश्वकर्मा तथा प्रदीप सिंह उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment