enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मतदान के एक दिन पहले गुरुवार की देर रात्रि सीधी शहर में दो दलों के प्रत्याशियों के बीच चलता रहा हाई बोल्टेज ड्रामा.. ज्ञान सिंह समेत 8 पर FIR दर्ज...

मतदान के एक दिन पहले गुरुवार की देर रात्रि सीधी शहर में दो दलों के प्रत्याशियों के बीच चलता रहा हाई बोल्टेज ड्रामा.. ज्ञान सिंह समेत 8 पर FIR दर्ज...

सीधी(ईन्यूज एमपी)-सीधी में मतदान के एक दिन पहले बीती रात शहर में देर रात्रि तक ड्रामा चलता रहा । बीजेपी प्रत्याशी सांसद रीति पाठक के बंगले का पहले घेराव कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह द्वारा किया गया । बाद में उनकी गाड़ी पर हमला तोड़फोड़ की गई । दोनो पक्षों से देर रात्रि तक आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा । दोनो तरफ से कोतवाली पुलिस में शिकायत की गई है लेकिन फिलहाल अभी कांग्रेस कंडीडेट ज्ञान सिह समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला कायम कर लिया गया है।उधर कांग्रेस कैंडिडेट के आरोप पर पुलिस ने अभी तक प्रत्याशी की एफआईआर दर्ज करने को तैयार नहीं है, उधर पुलिस का कहना है कि कांग्रेस कैंडिडेट के आरोप की जांच की जाएगी इसके बाद ही जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उस पर एफआईआर होगी। कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान सिंह ने मीडिया के सामने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाया है कि
सीधी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और उसके समर्थकों ने सोची समझी साजिश के तहत हमला किया गाड़ी को पूरी तरह से तोड़फोड़ दिया गया है, सैकड़ो लोग भाजपा प्रत्याशी के शासकीय आवास से लाठी डंडे लेकर निकलते हैं और मेरे ऊपर सीधे हमला बोलकर गाली-गलौज करने लगते हैं। उधर सीधी सांसद व विधानसभा सीधी की प्रत्याशी रीती पाठक ने कांग्रेस प्रत्याशी पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा मेरे आवास पर घुसकर गाली गलौज व अभद्रता की गई है। दोनों प्रत्याशियों के आरोप प्रत्यारोप व इन सबसे जुड़े घटनाक्रम पर कितनी सच्चाई है यह पुलिस की जांच पड़ताल के बाद की पता चल सकेगा।

Share:

Leave a Comment