enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय तथा पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

सतना(ईन्यूज एमपी)-विधानसभा निर्वाचन 2023 में सीधी जिले की सभी चारों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन के लिए 17 नवंबर को शाम 6 बजे तक हुए मतदान के उपरांत मतदान दलों ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में जमा की गई। मतदान दलों की वापसी का क्रम देर रात्रि तक जारी रहा।
मतदान दलों की वापसी के दौरान शील्ड ईवीएम और वीवीपैट को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम के साथ मतगणना स्थल पर बनाए गए विधानसभावार स्ट्रांग रूम में लाकर पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है।

इसी क्रम में आज जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय, एसपी डॉ. रवीन्द्र वर्मा द्वारा आज स्ट्रांग रूम का निरीक्षण अवलोकन किया गया। अब यह ईवीएम मशीनें मतगणना दिवस 3 दिसंबर को प्रातः 8 बजे स्ट्रांग रूम खोलकर मतगणना के लिए गणना कक्षों में पहुंचाई जाएंगी।

Share:

Leave a Comment