enewsmp.com
Home सीधी दर्पण स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अभिकर्ता की नियुक्ति कर सकेंगे

स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल अभिकर्ता की नियुक्ति कर सकेंगे

सीधी(ईन्यूज एमपी)-अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही ने जानकारी देकर बताया है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतदान समाप्ति उपरान्त समस्त विधानसभा क्षेत्रवार मशीनों को संजय गाॅधी स्मृति महाविद्यालय सीधी पुराना भवन में स्थित स्ट्रांग रूम को डबल लाॅक शील कराया गया। इसके लिए क्रीड़ा परिसर के समक्ष सीसीटीव्ही का लगातार अवलोकन हेतु व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को सूचित किया है कि शील्ड उपरान्त स्ट्रांग रूम के परिसर में सी.सी.टी.व्ही फुटेज के माध्यम से निगरानी करने हेतु अपने किसी अभिकर्ता को नियुक्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निर्वाचन सदन को उपलब्ध कराने का कष्ट करें। ताकि अभिकर्ता का आई डी पास जारी किया जा सके।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार