enewsmp.com
Home सीधी दर्पण माॅकपोल के पश्चात सीआरसी नहीं करने पर तीन पीठासीन अधिकारी एवं तीन मतदान अधिकारी निलंबित...

माॅकपोल के पश्चात सीआरसी नहीं करने पर तीन पीठासीन अधिकारी एवं तीन मतदान अधिकारी निलंबित...



सीधी(ईन्यूज एमपी)- मतदान के दौरान माॅक पोल के पश्चात सीआरसी नहीं करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यवाही में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने आदेश जारी कर तीन पीठासीन अधिकारियों तथा तीन मतदान अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
कलेक्टर ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 77-सीधी के मतदान केन्द्र 43-पूर्व माध्यमिक शाला भवन पड़रा नवीन पश्चिम भाग, 46-पड़रा प्राथमिक पाठशाला भवन पड़रा तथा 23-प्राथमिक शाला भवन बढ़ौरा पूर्वी भाग में मतदान दलों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन अनुसार वास्तविक मतदान प्रारंभ होने के पहले एवं माॅक पोल के पश्चात सीआरसी की कार्यवाही पूर्ण नहीं की गई। उक्त लापरवाही के कारण मतदान केन्द्र क्रमांक 43 के पीठासाीन अधिकारी राजकुमार पटेल उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिनौती तथा मतदान अधिकारी क्र1 बाबूलाल सिंह प्राथमिक शिक्षक शा. बहु कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर नैकिन, मतदान केन्द्र क्र. 46 के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामपुर नैकिन एवं मतदान अधिकारी क्रमांक 1 मनेन्द्र सिंह प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला केउटान रतवार संकुल केन्द्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खड्डी तथा मतदान केन्द्र क्र. 23 के पीठासीन अधिकारी नीरज तिवारी वरिष्ठ अध्यापक शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चुरहट एवं मतदान अधिकारी क्र 1 अखिलेश सिंह प्राथमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंधवार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Share:

Leave a Comment