enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विधानसभा चुनाव अपडेट: सीधी जिले के चारों विधानसभा सीट में से एक पर कांग्रेस आगे,सिहावल से विश्वामित्र पाठक आगे, सीधी में कांटे की टक्कर

विधानसभा चुनाव अपडेट: सीधी जिले के चारों विधानसभा सीट में से एक पर कांग्रेस आगे,सिहावल से विश्वामित्र पाठक आगे, सीधी में कांटे की टक्कर

सीधी(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के चारों विधानसभा सीट में से हाई प्रोफाइल शीट चुरहट सीट पर अजय सिंह राहुल
1 राउंड मतगणना के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के शरदेंदु तिवारी से 800 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं।
वहीं जिले की महत्वपूर्ण सीधी विधानसभा सीट पर बीजेपी की रीति पाठक को पहले राउंड की गणना के बाद 3932 हासिल हुए हैं वहीं कांग्रेस की ज्ञान सिंह को 3433 मत प्राप्त हुए हैं। बीजेपी के कदवार नेता केदारनाथ शुक्ला निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पहले राउंड की गणना में 887 मत प्राप्त किए हैं। कुल मिलाकर अगर बात की जाए सीधी विधानसभा सीट की तो सीधी से बीजेपी की रीति पाठक कांग्रेस के ज्ञान सिंह से लगभग 400 सबसे अधिक मतों से आगे चल रही है।

वहीं अगर बात करें सिहावल विधानसभा सीट की तो यहां से बीजेपी इस बार भारी चल रही है, भाजपा प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक 2100 से अधिक मतों से कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल से आगे चल रहे हैं

वहीं धौहनी विधानसभा सीट से बीजेपी के कुंवर सिंह टेकाम कांग्रेस की कमलेश सिंह से 1160 वोटो से आगे चल रहे हैं।



सीधी विधानसभा
भाजपा प्रत्याशी- रीती पाठक
प्राप्त मत- 3932
कांग्रेस प्रत्याशी- ज्ञान सिंह
प्राप्त मत- 3433
निर्दलीय प्रत्याशी- केदारनाथ शुक्ला
प्राप्त मत- 887
लीड-499

सिहावल विधानसभा
भाजपा प्रत्याशी - विश्वामित्र पाठक
प्राप्त मत-5237
कांग्रेस प्रत्याशी- कमलेश्वर पटेल
प्राप्त मत-3091
लीड-2146

धौहनी विधानसभा
भाजपा प्रत्याशी - कुँवर सिंह टेकाम
प्राप्त मत-4243
कांग्रेस प्रत्याशी- श्रीमती कमलेश सिंह
प्राप्त मत-3083
लीड- 1160

चुरहट विधानसभा
भाजपा प्रत्याशी- शरदेन्दु तिवारी
प्राप्त मत-3479
कांग्रेस प्रत्याशी - अजय सिंह राहुल
प्राप्त मत-4296
आम आदमी पार्टी- अनेन्द्र मिश्र राजन
प्राप्त मत-714
लीड-817

Share:

Leave a Comment