enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी की स्कूल बश में लगी आग आनन फानन में बच्चों ने बचाई जान ...

सीधी की स्कूल बश में लगी आग आनन फानन में बच्चों ने बचाई जान ...

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिला मुख्यालय सीधी स्थित पुलिस लाइन के पास आज एक अचानक स्कूल बस में आग लग गई , गनीमत कहें कि कि बश में सबार स्कूली छात्र झुलसने से बाल बाल बंच गये हैं बश सीधी से कमर्जी रूट की ओर स्कूली बच्चों को लेने जा रही थी , बश एक निजी स्कूल की है ।
हांसिल जानकारी के अनुसार सीधी जिले के सीधी कमर्जी मार्ग पर पुलिस लाइन के सामने उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब एक निजी स्कूल की बस में अचानक आग लग गई धीरे-धीरे बड़ी आग ने ऐसा रूप धारण किया कि बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गई स्थानीय दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया लिया गया है और किसी तरह से जनहानि की कोई खबर नही है ।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार