enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी आरटीओ की लापरवाही का नतीजा , सड़कों में खाख छान रहे कलेक्टर मालवीय...

सीधी आरटीओ की लापरवाही का नतीजा , सड़कों में खाख छान रहे कलेक्टर मालवीय...

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिला परिवहन अधिकारी की लाचारी व लापरवाही का दंश झेल रहे सीधी वासियों को निजात दिलाने कलेक्टर साकेत मालवीय एसडीएम नीलेश शर्मा सहित राजस्व अमले के साथ देर रात सड़कों की खाख छान रहे हैं और आज बसों के परिचालन के संबंध में फिटनेस, फायर सेफ्टी, आपातकालीन गेट एवं अन्य सुरक्षात्मक उपायों के संबंध में जांच की गई तथा नियमों के अनुकूल बसों के नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की गई। साथ ही कलेक्टर ने ठंड अधिक होने पर सार्वजनिक स्थानों बश अड्डों में अलाव जलाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर के निर्देश पर राधा वल्लभ ट्रेवल्स की एमपी 17पी 2968 का निरीक्षण कर लायसेंस नहीं होने में 05 हजार रूपए, इमरजेंसी गेट 01 हजार रुपए एवं प्रदूषण सर्टिफिकेट में 05 हजार रूपए का जुर्माना की कार्यवाही परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई

Share:

Leave a Comment