enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कमिश्नर एवं एडीजीपी ने किया कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण...

कमिश्नर एवं एडीजीपी ने किया कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण...

सीधी ( ईन्यूज एमपी) लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के लिए मतदान 19 अप्रैल 2024 को प्रातः 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी में जिले के चार विधानसभा क्षेत्र 76-चुरहट, 77-सीधी, 78-सिहावल तथा 82 धौहनी शामिल है। शुक्रवार को 1208 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा जिसमें 211 क्रिटिकल मतदान केन्द्र तथा 40 शैडो मतदान केन्द्र शामिल है। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए कन्ट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

उक्त को दृष्टिगत रखते हुए कमिश्नर रीवा संभाग गोपाल चन्द्र डांड तथा एडीजीपी महेन्द्र सिंह शिकरवार द्वारा कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर डीआईजी साकेत प्रकाश पाण्डेय, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक डाॅ. रवीन्द्र वर्मा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव उपस्थित रहें।

कमिश्नर डांड ने कन्ट्रोल रूम को मतदान समाप्ति के बाद मशीनों के स्ट्रांग रूम में जमा होने तक जिले की गतिविधियों की कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि मतदान केन्द्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल संबंधित पीठासीन अधिकारी तथा सेक्टर अधिकारी से संपर्क करेंगे एवं वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त करेंगे। उक्त के संबंध में तत्काल आरओ तथा संबंधित एआरओ को अवगत करायेंगे। कमिश्नर ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाए।

उल्लेखनीय है कि जिले के 720 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग के माध्यम से निगरानी रखी जा रही है।

Share:

Leave a Comment