enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश विंध्य में बोटिंग आज 2014 मतदान केन्द्रों में आज 1852126 मतदाता करेंगे मतदान

विंध्य में बोटिंग आज 2014 मतदान केन्द्रों में आज 1852126 मतदाता करेंगे मतदान

रीवा ( ईन्यूज एमपी) लोकसभा निर्वाचन के लिए रीवा संसदीय क्षेत्र-10 में 26 अप्रैल को प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। निर्वाचन के लिए बनाए गए 2014 मतदान केन्द्रों में 18 लाख 52 हजार 126 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। मतदान की सुविधा के लिए मतदाताओं को बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची दी गयी है। मतदाता पर्ची तथा ईपिक कार्ड अथवा 12 में से कोई एक फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ मतदाता मतदान कर सकते हैं। उचित पहचान के बिना मतदान का अवसर नहीं मिलेगा।
इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि 26 अप्रैल को जिले में कुल 9 लाख 66 हजार 936 पुरूष मतदाता तथा 8 लाख 85 हजार 176 महिला मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। कलेक्टर ने बताया है कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर की परिधि में मोबाइल फोन का उपयोग पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। इसलिए कोई भी मतदाता मतदान केन्द्र जाते समय मोबाइल फोन साथ न ले जाए। केवल प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग आफीसर सुरक्षा में तैनात अधिकारियों को ही मोबाइल फोन के उपयोग की अनुमति है। इनके फोन भी मतदान केन्द्र के अंदर साइलेंट रहेंगे। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की परिधि में निजी अथवा सार्वजनिक स्थान पर किसी भी तरह का प्रचार प्रतिबंधित रहेगा। इस परिधि में चुनाव प्रचार से जुड़े कोई पोस्टर, बैनर नहीं लगेंगे। मतदान केन्द्र से 100 मीटर की परिधि में लाउडस्पीकर तथा अन्य ध्वनि विस्तार यंत्रों का उपयोग भी प्रतिबंधित रहेगा। मतदाताओं को बीएलओ द्वारा मतदाता पर्ची प्रदान की गयी है। यदि कोई अन्य व्यक्ति अशासकीय तौर पर मतदाता पर्ची वितरण करता है तो उसे मतदान केन्द्र से 200 मीटर के बाद अपना बूथ बनाना होगा। मतदाता पर्ची में उम्मीदवार का नाम अथवा चुनाव चिन्ह नहीं रहेगा। रिटर्निंग आफीसर की लिखित अनुमति के बाद ही ऐसे बूथ बनाये जा सकेंगे। इन निर्देशों का उल्लंघन करने पर दण्ड संहिता की धारा-188 एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

Share:

Leave a Comment