enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश के 15 जिलों में हीट बेब की चेतावनी ...

मध्यप्रदेश के 15 जिलों में हीट बेब की चेतावनी ...

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के 15 जिलों के लिये हीट बेब की चेतावनी आज जारी की गई है , मौसम विभाग ने 15 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया कर कहा है कि ग्वालियर , चंबल और निमाण में तपिश रहेगी । यहां दोपहर बाद मौसम बदलने की संभावना है। सागर, अशोकनगर और उत्तरी सिवनी में आकाशीय बिजली गिरने, चमकने के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। आंधी चलने की भी संभावना है। इस दौरान हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। जिसका असर विंध्यरीजन में भी रहेगा ।

बतादें कि भोपाल के वैज्ञानिक प्रमेंद्र कुमार ने बताया, वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ), साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से प्रदेश में स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इससे दो-तीन दिन मौसम बदला रहेगा। इसके बाद कुछ दिन के लिए मौसम साफ हो सकता है, लेकिन आने वाले दिनों में दो वेस्टर्न डिस्टरबेंस की एक्टिविटी और हो सकती है। इससे बारिश-ओले गिरने का अनुमान है।

Share:

Leave a Comment