enewsmp.com
Home देश-दुनिया मोदी के मंत्रियों को मिल गया उनका विभाग, शिवराज को मिला बड़ा विभाग, देखें किसे कौन सा विभाग मिला...

मोदी के मंत्रियों को मिल गया उनका विभाग, शिवराज को मिला बड़ा विभाग, देखें किसे कौन सा विभाग मिला...

नई दिल्ली (ईन्यूज एमपी)- मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो गई है. सोमवार को जहां मोदी कैबिनेट की पहली बैठक हुए बड़े फैसले हुए, वहीं सबकी निगाहें इस पर टिकी थीं कि इस बार सरकार में किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय मिलेगा. शाम करीब सात बजे तक इसकी भी तस्वीर साफ होने लगीं और मंत्रालय बंटवारे में जो पहला नाम आया, वह नितिन गडकरी का था. इसके अलावा मनोहर लाल खट्टर, शिवराज सिंह चौहान और चिराग पासवान नए चेहरे हैं जो इस मंत्रालय में साबित हुए हैं.इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पास कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग, अंतरिक्ष विभाग; सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे; और अन्य सभी विभाग जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वो अपने पास ही रखी है.

नितिन गडकरी फिर बने सड़क परिवहन- मंत्री नितिन गडकरी को एक बार फिर सड़क परिवहन मंत्रालय मिला है. उनके साथ इस मंत्रालय के लिए दो राज्य मंत्री बनाए गए हैं. इनमें एक अजय टमटा और एक हर्ष मल्होत्रा शामिल हैं.
मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय- मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. खट्टर हरियाण के पूर्व सीएम हैं और उन्होंने पहली बार लोकसभा चुनाव लड़कर जीता है. श्रीपद नाईक को इन विभागों का राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है.

कृषि मंत्री बने शिवराज सिंह चौहान- मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण और पंचायत एवं ग्रामिण विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, लखनऊ से लगातार सांसद बनते आ रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह को एक बार फिर रक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

निर्मला सीतारमण फिर बनीं वित्त मंत्री- निर्मला सीतारमण को फिर वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के इकलौते सांसद और मोदी कैबिनेट के सबसे वरिष्ठ सदस्य (79) जीतन राम मांझी को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. उनके इस विभाग में शोभा करंदलाजे को राज्य मंत्री बनाया गया है.
जल शक्ति मंत्रालय का जिम्मा सीआर पाटिल को- सीआर पाटिल को जल शक्ति विभाग दिया गया है. वहीं धर्मेंद्र प्रधान को शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं जेडीएस के कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्री बनाया गया है.
जेपी नड्डा को स्वास्थ्य मंत्रालय- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रहे जेपी नड्डा इस बार मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं. उनके जिम्मे एक बार फिर स्वास्थ्य मंत्रालय आया है. वह 2014 में पीएम मोदी के पहले कार्यकाल में भी स्वास्थ्य मंत्रालय संभाल चुके हैं.
हरदीप सिंह पुरी को पेट्रोलियम मंत्रालय- हरदीप सिंह पुरी भी अपने पुराने मंत्रालय का ही जिम्मेदारी संभालते नजर आएंगे. उनके पास पहले भी पेट्रोलियम मंत्रालय था. इसके अलावा पहले वह मोदी सरकार में उड्डयन मंत्री भी रह चुके हैं और शहरी विकास मंत्रालय का पद भी संभाल चुके हैं.

1नरेंद्र मोदी-प्रधानमंत्री
2 राजनाथ सिंह- रक्षा मंत्री
3 अमित शाह- गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री
4 नितिन गडकरी- सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री
5 जेपी नड्डा- स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री व रसायन और उर्वरक मंत्री
6 शिवराज सिंह चौहान- कृषि व किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री
7 निर्मला सीतारमण-वित्त मंत्री और कार्पोरेट मामलों की मंत्री
8 एस जयशंकर- विदेश मंत्री
9 मनोहर लाल-आवास और शहरी मामलों के मंत्री, ऊर्जा मंत्री
10 एचडी कुमार स्वामी- भारी उद्योग और इस्पात मंत्री
11 पीयूष गोयल- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री
12 धर्मेंद्र प्रधान- शिक्षा मंत्री
13 जीतन राम मांझी- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री
14 ललन सिंह- पंचायती राज मंत्री, मत्स्य पालन, पशु पालन और डेयरी मंत्री
15 सर्बानंद सोनोवाल-बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री
16 डॉ. वीरेंद्र कुमार- सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री
17 किंजरापु राममोहन नायडू- नागरिक उड्डयन मंत्री
18 प्रल्हाद जोशी- उपरभोक्ता, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्री, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री
19 जुएल ओराम- जनजातीय मामलों के मंत्री
20 गिरिराज सिंह-कपड़ा मंत्री
21 अश्विनी वैष्णव- रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
22 ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया- संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री
23 भूपेन्द्र यादव- पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री
24 गजेंद्र सिंह शेखावत- संस्कृति मंत्री; और पर्यटन मंत्री
25 अन्नपूर्णा देवी- महिला एवं बाल विकास मंत्री
26 किरण रिजिजू- संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री
27 हरदीप सिंह पुरी- पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री
28 डॉ. मनसुख मंडाविया- श्रम और रोजगार मंत्री और युवा मामले और खेल मंत्री
29 जी किशन रेड्डी- कोयला मंत्री और खान मंत्री
30 चिराग पासवान-खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री.
31 सी आर पाटिल- जल शक्ति मंत्री

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)

1 राव इंद्रजीत सिंह- सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) योजना मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संस्कृति मंत्रालय में राज्य मंत्री
2 डॉ.जितेंद्र सिंह- विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रधान मंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय में राज्य मंत्री परमाणु ऊर्जा विभाग में राज्य मंत्री अंतरिक्ष विभाग में राज्य मंत्री
3 अर्जुन राम मेघवाल- कानून और न्याय मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री
4 जाधव प्रतापराव गणपतराव- आयुष मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में राज्य मंत्री
5 जयन्त चौधरी- कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री

Share:

Leave a Comment