enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वनांचल में डायरिया का प्रकोप, दो दर्जन से अधिक लोग बीमार – प्रशासन ने संभाली स्थिति

वनांचल में डायरिया का प्रकोप, दो दर्जन से अधिक लोग बीमार – प्रशासन ने संभाली स्थिति

वनांचल में डायरिया का प्रकोप, दो दर्जन से अधिक लोग बीमार – प्रशासन ने संभाली स्थिति

सीधी ( ईन्यूज एमपी) सीधी जिले के कुसमी विकासखंड अंतर्गत टमसार गांव के बैगान टोला में बीते चार दिनों से उल्टी-दस्त (डायरिया/हैजा) का प्रकोप देखने को मिला। अब तक दो दर्जन से अधिक ग्रामीण इसकी चपेट में आए हैं। शुरुआती दिनों में मरीजों की संख्या कम रही लेकिन 7 और 8 सितंबर को अचानक अधिक लोग बीमार हुए, जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।



स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 4 सितंबर को 1, 5 सितंबर को 4, 6 सितंबर को 5, 7 सितंबर को 8 और 8 सितंबर को 4 मरीज सामने आए। इस तरह कुल 22 से अधिक ग्रामीण प्रभावित हुए। इनमें से 20 लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टमसार में किया गया, जबकि 2 गंभीर मरीजों को जिला चिकित्सालय सीधी रेफर किया गया।

प्रशासन और सरपंच की सक्रियता

कलेक्टर स्वारोचिष सोमवंशी के निर्देश पर एसडीएम आर.पी.त्रिपाठी और सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्र सहित ग्रामीण सरपंच मकरंद सिंह उइके, ग्रामीण रामबहादुर प्रजापति और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलकर मरीजों को अस्पताल तक पहुँचाने और इलाज की व्यवस्था करने में अहम भूमिका निभाई। जहां दवाइयाँ उपलब्ध नहीं थीं, वहां सरपंच ने निजी क्लिनिक से दवाएँ खरीदकर उपचार कराया। साथ ही गांव के कुएं में ब्लीचिंग पाउडर डलवाकर संक्रमण रोकने का प्रयास किया गया।

प्रशासन ने किया मोर्चा संभाल

घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम आर.पी. त्रिपाठी और जनपद सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्र ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य विभाग ने गांव में विशेष कैंप लगाकर करीब 80 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। समय पर इलाज और प्रशासन की तत्परता से हालात अब काबू में हैं और मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।

प्रभावित मरीजों में शामिल

डायरिया की चपेट में आए मरीजों में राजेश कुमार बैगा (27), मीना बैगा (17), सतकली बैगा (24), अंशू सिंह पठारी (ढाई वर्ष), मुन्नीबाई बैगा (42), फूलबाई बैगा (20), राजकुमारी बैगा (21), निर्मला बैगा (8), विश्वनाथ बैगा (28), सितारा बैगा (12), धर्मराज बैगा (27), आशादेवी बैगा (22), इंद्रनिया बैगा (35), मोनिका पठारी (12), श्यामकली बैगा (28), सीताराम बैगा (27), अशोक कुमार बैगा (10), फुलमतिया बैगा (12), रोशनी बैगा (8), उषादेवी बैगा (22), आरती सिंह पठारी (22), दादूलाल बैगा (30), रामबती बैगा (26), श्यामबाई बैगा (27) और राजकली बैगा (32) शामिल हैं।

Share:

Leave a Comment