enewsmp.com
Home करियर पत्रकारिता के क्षेत्र में करना चाहते हैं रिसर्च तो यहां है मौका

पत्रकारिता के क्षेत्र में करना चाहते हैं रिसर्च तो यहां है मौका

enewsmp.com. अगर आप विदेश में रहकर दुनिया के किसी मुद्दे पर रिसर्च करना चाहते हैं, वह भी मुफ्त में तो आपको फेलोशिप के लिए अप्लाई करना चाहिए.


थॉम्पसन रॉयटर्स फाउंडेशन फेलोशिप फॉर जर्नलिज्म
थॉम्पसन रॉयटर्स फाउंडेशन फेलोशिप फॉर जर्नलिज्म, इंग्लैंड की ओर से विभिन्न विषयों पर रिसर्च करने के लिए जर्नलिस्ट को फेलोशिप ऑफर की जाती है. चयनित 6 कैंडिडेट को एक या दो टर्म के लिए एक लाख 24 हजार रुपये प्रति महीने दिए जाते हैं. किसी भी देश के पत्रकार अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2017 है.


वर्ल्ड प्रेस इंस्टीट्यूट फेलोशिप फॉर जर्नलिज्म
वर्ल्ड प्रेस इंस्टीट्यूट, अमेरिका की ओर से दुनियाभर से 10 पत्रकारों को फेलोशिप दी जाती है. इसमें अमेरिका की राजनीति, शासन, व्यापार, मीडिया सहित अन्य विषयों पर रिसर्च करने का मौका मिलता है. 15 फरवरी तक आप इस फेलोशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं. चयनित होने पर कैंडिडेट को पूरा खर्च दिया जाता है.


Loeb फेलोशिप फॉर डिजायन
हार्वर्ड ग्रेजुएट स्कूल ऑफ डिजायन, अमेरिका की ओर से डिजायन के क्षेत्र में रिसर्च करने के लिए लोएब फेलोशिप दी जाती है. हालांकि, इस साल फेलोशिप के लिए अप्लाई करने का समय समाप्त हो चुका है. इस फेलोशिप में कैंडिडेट को रहने के अलावा खर्च की राशि भी दी जाती है.

Share:

Leave a Comment