enewsmp.com
Home करियर जिला स्तरीय कैरियर अवसर एवं रोजगार मेला 10 एवं 11 मार्च को

जिला स्तरीय कैरियर अवसर एवं रोजगार मेला 10 एवं 11 मार्च को


सीधी:-जिले के कलेक्टर अभय वर्मा ने संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय परिसर में आगामी 10 एवं 11 मार्च को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कैरियर अवसर एवं रोजगार मेला की जानकारी देते हुए बताया कि 10 मार्च को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए 11 कंपनियॉ जिले में आ रही हैं। उपरोक्त कंपनियॉ छात्र-छात्राओं की योग्यता के आधार पर जॉब लेटर देंगी।
कलेक्टर ने बताया कि रोजगार मेले में बी.बी.बी. मेन पावर गुजरात, शिव शक्ति वायो टेक्नॉजी लिमिटेड जबलपुर, नव किसान वायो प्लाटेक लिमिटेड जबलपुर,यसस्वी एकेडमी फार स्किलस इन्दौर,जय के वायो एग्रीटेक, आईएल एण्ड एफएस कंपनी लिमिटेड भोपाल,भारतीय जीवन बीमा निगम रिलायन्स लाइफ, एसबीआई लाइफ,टापवन सिक्योरिटी सर्विजेसज नई दिल्ली एवं सुरूचिंन डाट कॉम गुना की कंपनियां आ रही हैं। उन्होंने जिला पंचायत, व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी,आजीविका परियोजना,जिला अग्रणी बैंक अधिकारी,कृषि विभागों को अपने-अपने स्टाल लगाकर युवाओं को विभिन्न कंपनियों में रोजगार के अवसर एवं अन्य जानकारियॉ उपलब्ध कराने के निर्दे दिए ताकि युवाओं को उस क्षेत्र में शीघ्र रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में युवाओं का ऑनलाईन पंजीयन भी किया जाय।

प्रो0 अरविन्द त्रिपाठी ने स्वामी विवेकानन्द कैरियर मार्गर्दान आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय कैरियर मार्गर्दान एवं रोजगार मेले के प्रथम दिन 10 मार्च को बाहर से आई कंपनियों द्वारा युवाओं को रोजगार हेतु जॉबलेटर दिया जाएगा। दूसरे दिन 11 मार्च को कैरियर मार्गर्दान योजना के तहत युवाओं को विस्तृत मार्गर्दान दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेले में कृषि,उद्योग,वानिकी,उद्यानिकी,मत्स्य,सुरक्षा एवं पुलिसवल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी एवं स्थानीय उद्योगपतियों द्वारा चलाए जा रहे उद्योग जैसे- मार्बल,फूडइन्डस्ट्रीज,कम्प्यूटर,बैंक,बीमा,बीपीओ,सेवा क्षेत्र में सुरक्षा एजेन्सियों,इवेन्ट मैनेजमेंट, कैटरिंग सेवा प्रदाता,रेडीमेट गारमेंट,सोया उद्योग,उपभोक्ता उत्पादों के निर्माण से संबंधित, उद्योग एवं कंपनी के स्टाल रहेंगे। मेले में विषज्ञ एवं संबंधित निकायों के प्रतिनिधि द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को सीधे रोजगार संबंधी सूचना एवं जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

Share:

Leave a Comment